मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है. तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि निशांत राजनीति में आते हैं, तो उनका स्वागत है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में अधिकांश लोग परिवारवादी हैं, जबकि वह परिवारवाद के खिलाफ भाषण देते थे.
Trending Photos
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होली के बाद फैसला ले सकते हैं. इस पर कभी कभार राजनीतिक रिएक्शन भी आ जा रहे हैं. हाजीपुर में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने निशांत कुमार के राजनीति में आने की खबरों को लेकर कहा, अगर वे राजनीति में आने में तो उनका स्वागत है. उनके पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है तो बेटे को तो राजनीति में आना ही चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा, निशांत राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात है और हम इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू को शरद यादव ने बनाया था लेकिन अब दूसरी विचारधारा के लोग पार्टी को हाईजैक करना चाहते हैं. इस बीच निशांत कुमार आते हैं तो यह अच्छी बात है.
तेजस्वी यादव ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परिवारवाद के खिलाफ कितना भाषण देते थे और अब उनके मंत्रिपरिषद में 80 प्रतिशत लोग परिवारवादी हैं. उन्होंने कहा कि निशांत कुमार को राजनीति में आकर संघर्ष करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा, मैं जब आया तब किसी पद पर नहीं था. हमारी पार्टी संघर्ष कर रही थी.
सासाराम में कांग्रेस सांसद मनोज राम पर हुए हमले को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था के हालात पर सवाल खड़े किए.
एक्स पर लिखे एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने कहा, गुंडों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि दलित वर्ग के सांसद पर लाठी-डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया. सांसद पर हमला भी अब सामान्य बात हो गई है.
तेजस्वी यादव ने कहा, मुख्यमंत्री अचेतावस्था में हैं और अब उन्हें प्रशासन, विधि व्यवस्था, न्याय और लोकलाज का कोई बोध नहीं रह गया है. रोजाना बिहार में सैकड़ों राउंड गोली चल रही है,हत्या हो रही है, लेकिन किसी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय नहीं हो रही है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!