मोतिहारी में वाणिज्य कर विभाग की बड़ी छापेमारी, जीएसटी चोरी का खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2627396

मोतिहारी में वाणिज्य कर विभाग की बड़ी छापेमारी, जीएसटी चोरी का खुलासा

मोतिहारी में वाणिज्य कर विभाग ने दो प्रमुख व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की, जिसमें जीएसटी चोरी के संकेत मिले हैं. कर चोरी के आरोप में दोनों व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Big raid by Commercial Tax Department in Motihari GST theft exposed

Motihari GST Raid: 

मोतिहारी में वाणिज्य कर विभाग ने दो प्रमुख प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी की छापेमारी की है. यह कार्रवाई राज्य कर अपर आयुक्त, तिoप्रo मुजफ्फरपुर के निर्देश पर की गई. मोतिहारी के बड़े व्यवसायी राम भवन राम यमुना प्रसाद होटल रिसॉर्ट एवं रेस्टोरेंट और बालाजी हुडई ऑटोमाबाईल्स प्रा०लि०, मोतिहारी की इकाई रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में यह छापेमारी की जा रही है. वाणिज्य कर विभाग की 09 टीमों द्वारा यह कार्रवाई चल रही है.  

छापेमारी दल ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों में पहली नजर में करोड़ों रुपये की बिक्री छुपाई गई है. विभाग द्वारा कागजातों की छानबीन अभी जारी है, और यह पता चला है कि दोनों व्यवसायी केवल आईटीसी से कर का भुगतान कर रहे हैं. कैश में भुगतान बहुत ही कम है, जिससे कर चोरी की संभावना जताई जा रही है.  

क्या है इनपुट टैक्स क्रेडिट ?
इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) एक प्रकार का कर लाभ है जो व्यवसायों को मिलता है. जब कोई व्यवसाय किसी वस्तु या सेवा को खरीदता है, तो उस पर जीएसटी (GST) चुकाना पड़ता है. लेकिन जब वही व्यवसाय अपनी वस्तु या सेवा को बेचता है, तो वह अपने द्वारा पहले चुकाए गए जीएसटी को अपने कर की देयता से काट सकता है. साधारण भाषा में कहें तो, यदि आपने किसी सामान को खरीदते वक्त जीएसटी चुकाया है, तो जब आप वही सामान बेचेंगे, तो आप उस जीएसटी को अपनी कर देनदारी (tax liability) से घटा सकते हैं. इस प्रक्रिया को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) कहा जाता है.

राज्य कर संयुक्त आयुक्त, मोतिहारी ने बताया कि निरीक्षण के बाद जीएसटी अधिनियम के तहत दोनों व्यवसायियों पर कर, ब्याज और पेनाल्टी लगाई जाएगी. इस प्रकार की कार्रवाई से यह संकेत मिलता है कि विभाग ने कर चोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं.

ये भी पढें- बजट में बिहार को छप्परफाड़ सौगात से गदगद हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को दी बधाई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news