सुपौल में बोरियों में मिला अज्ञात युवती का कटा शव, सिर गायब, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2627488

सुपौल में बोरियों में मिला अज्ञात युवती का कटा शव, सिर गायब, पुलिस जांच में जुटी

सुपौल में बिहुल नदी के किनारे दो बोरों में एक अज्ञात युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. चूंकि शव टुकड़ों में मिला है और सिर गायब है, इसलिए पुलिस पहचान और हत्या के कारणों की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने दुर्गंध आने की सूचना देकर मामले को प्रकाश में लाया.

Unknown girl chopped body found in sacks in Supaul head missing police investigating

सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र से एक जघन्य वारदात सामने आई है. जहां कदमाहा पंचायत के वार्ड 11 स्थित पारडी गांव के बिहुल नदी के किनारे एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र के पररी गांव स्थित बिहुल नदी किनारे दो बोरियों में अज्ञात युवती का कटा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव के 5 टुकड़े दो अलग बोरियों में बंद थे, जिसमें युवती के दोनों हाथ-पैर अलग-अलग मिले, लेकिन सिर गायब था.

स्थानीय लोगों ने नदी किनारे से आ रही तेज दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 6-7 दिन पुराना प्रतीत होने वाला शव बरामद किया. गर्मी के कारण शव सड़ने लगा था, जिससे दुर्गंध फैल रही थी.

नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार, शव की पहचान के लिए सिर का मिलना जरूरी है. पुलिस टीम सिर की तलाश और शव के टुकड़ों का फॉरेंसिक विश्लेषण कर रही है. घटनास्थल पर मौजूद भीड़ को नियंत्रित करते हुए सुराग जुटाए जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि शव देखकर लोग सदमे में हैं. क्षेत्र में अफरातफरी मची हुई है. लोगों का अनुमान है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही है. फिलहाल, पुलिस हत्या मानकर जांच कर रही है. शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही हत्या के कारण और समय का पता चल सकेगा.

ये भी पढें- बजट में बिहार को छप्परफाड़ सौगात से गदगद हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को दी बधाई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news