Bagaha Crime News: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां कुख्यात डकैत औऱ 25 हज़ार का इनामी अपराधी मुकेश चौधरी गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकेश की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस समेत बैंक और फाइनेंस कंपनी के कर्मियों कों राहत मिली है.
Trending Photos
Bagaha Crime News: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां कुख्यात डकैत औऱ 25 हज़ार का इनामी अपराधी मुकेश चौधरी गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकेश की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस समेत बैंक और फाइनेंस कंपनी के कर्मियों कों राहत मिली है. दरअसल बगहा एसपी (SP) सुशांत कुमार सरोज को गुप्त सूचना मिली की बिहार के दर्जनों लूट कांडो में वांछित ईनामी कुख्यात अपराधी मुकेश चौधरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद में छिपा हुआ है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर
जिसके बाद एसपी (SP) नें तत्काल बगहा एसडीपीओ (SDPO) कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. एसडीपीओ (SDPO) द्वारा डी आई यू समेत बगहा औऱ वाल्मीकिनगर थानों से जाबाज़ पुलिस कर्मियों की 6 सदस्यों की टीम नें सत्यापन किया. जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश से विशेष टीम ने ईनामी लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
यह भी पढ़ें: बवाल है ट्रेलर! खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' में एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण
बताया जा रहा है कि एसडीपीओ (SDPO) कुमार देवेंद्र के मार्गदर्शन में डी आई YU प्रभारी दीपक कुमार के साथ इंस्पेक्टर अनील कुमार समेत कई थानों कि विशेष पुलिस टीम नें औरंगाबाद थाना यूपी के सहयोग से कुख्यात ईनामी अपराधी मुकेश चौधरी को धर दबोचा. रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र कुख्यात अपराधी मुकेश चौधरी पर पश्चिम चम्पारण औऱ पूर्वी चम्पारण ज़िलों के विभिन्न थानों में दर्जनभर लूट औऱ डकैती के संगीन मामले दर्ज़ हैं, लिहाजा पुलिस को लम्बे समय से मुकेश चौधरी की तलाश थी.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में चोरों का तांडव, आधा दर्जन दुकानें लूटी, 10 लाख से अधिक का लगाया चुना
यही वज़ह है कि बिहार सरकार समेत पुलिस मुख्यालय ने फ़रार अपराधी मुकेश पर 25 हज़ार रूपये का ईनाम घोषित किया था. जिसको लेकर ख़ुद एसपी लगातार ट्रेकिंग में जुटे थे औऱ जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली बगैर किसी देरी के SP नें SDPO के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम बनाई औऱ गठित विशेष पुलिस टीम नें उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क साधा, इतना ही नहीं ख़ुद SDPO के मार्गदर्शन में प्रॉपर सत्यापन किया गया औऱ ज़ब पुलिस के वरिय अधिकारीयों कों सूचना का सटीक मिलान हो गया, तब जाकर कुख्यात अपराधी मुकेश चौधरी पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड को ऐतिहासिक कदम बताया
इसकी जानकारी देते हुए बगहा एसडीपीओ (SDPO) कुमार देवेंद्र नें बताया कि बगहा, बेतिया औऱ मोतिहारी जिले के दर्जनों लूट औऱ डकैती कांडों में फ़रार चल रहें 25 हज़ार के ईनामी मुकेश चौधरी जिसे 31 जनवरी को आख़िरकार विशेष पुलिस टीम नें गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. उसके पास से लूट के दो मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए गए हैं, फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: 'केंद्रीय बजट में बिहार के विकास को प्राथमिकता' :जयराम विप्लव
बता दें कि बगहा औऱ बेतिया समेत मोतिहारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनभर लूट औऱ डकैती की घटना कों अंजाम देकर कुख्यात मुकेश चौधरी उत्तर प्रदेश में छुपा हुआ था, लिहाजा SDPO कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में डी आई यू प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार औऱ इंस्पेक्टर बगहा टाउन थानाध्यक्ष अनील कुमार के साथ वाल्मीकिनगर के एसआई उत्तम समेत डी आई यू के शिव कुमार साह व राकेश कुमार समेत वाल्मीकिनगर के सिपाही गौतम प्रसाद सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जहां एशिया की सबसे बड़ी चोरी की वारदात हुई, उसे चोरी नहीं मानती बेतिया पुलिस!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!