Union Budget 2025: बजट के मौके पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस मधुबनी साड़ी को पहना था, वह उन्हें बिहार की दुलारी देवी ने गिफ्ट में दी थी. पद्मश्री विजेता दुलारी देवी ने इस साड़ी को खुद अपने हाथों से बनाया है.
Trending Photos
Nirmala Sitharaman Madhubani Saree: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार (01 फरवरी) को लोकसभा में आम बजट (Union Budget 2025) पेश किया. बजट के मौके पर केंद्रीय मंत्री द्वारा पहनी गई साड़ी खासा सुर्खियों में रहती है. इस बार उन्होंने मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी है, जिसमें मधुबनी की कला का चित्रण किया गया है. अब इस साड़ी को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. लोग इस साड़ी की कीमत और इसे बनाने वाले के बारे में जानना चाह रहे हैं. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री को यह साड़ी पद्म श्री विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी.
जानकारी के मुताबिक, इस साड़ी को दुलारी देवी ने खुद अपने हाथों से बनाया है. लिहाजा, इस साड़ी में प्यार, भावनाएं, सम्मान और गर्व का समागम है. इस साड़ी पर उकेरी गई पेंटिंग उनकी मेहनत के रूप में साफ झलक रही है. जिन्हें साड़ियों की परख हैं वे इसे देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे बनाने में कितनी मेहनत लगी होगी. पद्मश्री विजेता दुलारी देवी ने यह साड़ी वित्त मंत्री को तोहफे में दी थी. बता दें कि दो महीने पहले जब वित्त मंत्री एक कार्यक्रम के तहत मधुबनी आई थीं उसी समय दुलारी देवी ने उन्हें यह साड़ी उपहार में दी थी और भावुक होकर कहा था कि इसे बजट वाले दिन पहनना.
ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी ने की बजट की तारीफ, बोले- हर वर्ग के विकास पर केंद्रित है बजट
तोहफा देने वाला का प्यार और अपने बजट जैसे खास दिन पहनकर ताई ने भी दुलारी देवी को सम्मान भी दिया है. बता दें कि दुलारी देवी का जन्म बिहार के मधुबनी में एक मछुआरा समुदाय में हुआ है. उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है. बेहद ही अल्प आयु में उनकी शादी हो गई और महज 16 साल की उम्र में ही उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया था. घर चलाने के लिए उन्होंने मेहनत-मजदूरी की. इसी दौरान उन्होंने मधुबनी पेंटिंग सीखी और उसे साड़ियों पर उकेरने लगीं. उनकी इस कला को केंद्र सरकार पहले ही सम्मानित कर चुकी है. अब केंद्रीय वित्तमंत्री ने उनकी साड़ी पहनकर उनका गौरव बढ़ाया है. वहीं मार्केट में मधुबनी प्रिंट हैंडलूम साड़ियां आपको लगभग 6-7 हजार से 40-45 हजार रुपये में मिल जाएंगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!