Nitish Kumar Pragati Yatra: बांका में मुख्यमंत्री 234 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 128 करोड़ रुपयों की कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बांका समहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे.
Trending Photos
Nitish Kumar Banka Visit: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा इलेक्शन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रगति यात्रा कर रहे हैं. प्रगति यात्रा के चौथे चरण के तहत मुख्यमंत्री आज (02 फरवरी) को बांका पहुंचेंगे. सीएम यहां करोड़ों रुपये की योजनाओं-परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम आज (02 फरवरी) 11 बजे बांका के रजौन प्रंखंड स्थित बाबारचक गांव पहुंचेंगे. जहां वे उन्नति ग्राम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम सुबह 11.45 बजे उन्नति ग्राम से ओढनी जलाशय के लिए निकलेंगे. यहां सीएम ओढ़नी जलाशय में बने रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री थीम पार्क और कैफेटेरिया का निरीक्षण भी करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री अमरपुर प्रखंड के राजपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि का अवलोकन भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरशोर से चल रही है. सीएम का हेलीकॉप्टर दो फरवरी को सुबह 11 बजे उन्नति ग्राम बाबरचक के हैलीपेड पर लैंड करेगा. उन्नति ग्राम का निरीक्षण करने के बाद सीएम दोपहर 12:20 बजे वाहन से ओढ़नी डैम के हैलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी ने की बजट की तारीफ, बोले- हर वर्ग के विकास पर केंद्रित है बजट
जानकारी के मुताबिक, बांका में मुख्यमंत्री 234 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 128 करोड़ रुपयों की कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार, अमरपुर विधानसभा के राजपुर गांव में मेडीकल कॉलेज का जमीन का मुआयना करके वायरोड बांका परिसदन पहुचेंगे. यहां पर दोपहर भोजन करने के बाद दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बांका समहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे.
रिपोर्ट- बीरेंद्र कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!