Ranchi News: अगर आपकी ज़मीन 10 डिसमिल तक की है और दाखिल खारिज नही हो पाया है, तो रांची उपायुक्त के निर्देश पर आज ही आपको करेक्शन स्लिप निर्गत हो सकता है. दरअसल झारखंड के रांची जिले के 10 अंचलों में दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया है.
Trending Photos
Ranchi News: अगर आपकी ज़मीन 10 डिसमिल तक की है और दाखिल खारिज नही हो पाया है, तो रांची उपायुक्त के निर्देश पर आज ही आपको करेक्शन स्लिप निर्गत हो सकता है. दरअसल झारखंड के रांची जिले के 10 अंचलों में दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया है. इनमें अनगड़ा, अरगोड़ा, बड़गाईं, बेड़ो, बुण्डू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, ईटकी और नगड़ी अंचल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज और ओढ़नी जलाशय, बांका को CM नीतीश कुमार देंगे ये बड़ा तोहफा
जानकारी के मुताबिक, दाखिल खारिज शिविर के आयोजन के जरिए इन जगहों पर संबंधित समस्या का निष्पादन हो सकेगा. इसको लेकर रांची के उपायुक्त ने बताया कि बिना आपत्ति 30 दिनों और आपत्ति के साथ 90 दिनों के मामलों के निष्पादन के लिए दाखिल-खारिज शिविर का आज आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर शिविर लगाया जा रहा है. जहां अंचल निरीक्षक और कर्मचारी स्तर से भौतिक सत्यापन पूरा किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: हड़ताल पर जाएंगे SNMMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स, 3 महीने से नहीं मिला वेतन
इसको लेकर उपायुक्त रांची ने आमलोगों से अपील की है कि अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये के सक्रिय होने की जानकारी मिले, तो स्थानीय थाना को सूचित करें ताकि कार्रवाई ही सके.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: छोटी सी बात पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, फिर हुआ फरार
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!