Bihar Politics: प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार, CM के करीबी विधायक ने पप्पू यादव से की मुलाकात, बढ़ गई सियासी हलचल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628177

Bihar Politics: प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार, CM के करीबी विधायक ने पप्पू यादव से की मुलाकात, बढ़ गई सियासी हलचल

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने दूरी बनाकर रखी थी, लेकिन अब वह पप्पू यादव के साथ नजर आए हैं. इस मुलाकात ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है.

पप्पू यादव से मिले गोपाल मंडल

Gopal Mandal Met Pappu Yadav: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं, जिससे जनता के बीच अपनी पकड़ बनाई जा सके. इस बीच सीएम नीतीश के करीबी विधायक गोपाल मंडल ने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से मुलाकात करके सियासी पारे को चढ़ा दिया है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की पप्पू यादव से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार शनिवार (01 फरवरी) को अपनी प्रगति यात्रा को लेकर भागलपुर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से विधायक गोपाल मंडल ने दूरी बनाकर रखी थी. अब वह पप्पू यादव के साथ नजर आए हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या गोपाल मंडल पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं?

वहीं गोपाल मंडल ने इस मुलाकात के पीछे की वजह को बताया है. जेडीयू विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के आदेश से दिल्ली आए हैं. यहां दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और वे बुराडी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करके अपने (JDU) प्रत्याशी को जीत दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात पप्पू यादव से हुई. गोपाल मंडल ने कहा कि पप्पू यादव मेरे छोटे भाई के समान हैं. मैंने उससे कहा कि आप जदयू में आइये यहां आपको सम्मान मिलेगा. राजद वाला आपको कभी सम्मान नहीं दिया. हालांकि सियासी गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू में इस बार गोपाल मंडल का टिकट कट सकता है, इसीलिए वे अभी से कांग्रेस खेमे में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार को स्पेशल स्टेटस पर क्या है JDU का स्टैंड? संजय झा ने कर दिया क्लियर

इससे पहले जेडीयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में गोपाल मंडल को नहीं बुलाया गया था, लेकिन गोपाल मंडल बिना बुलाए ही सम्मेलन में पहुंच गए और मंच साझा किया था. सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि जिलाध्यक्ष को ज्ञान की कमी है. सचेतक को नहीं बुलाया, जबकि हमें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. मंच पर बैठे सुल्तानंगज विधायक प्रो. ललित मंडल और सांसद अजय मंडल की तरफ इशारा करते हुए गोपाल मंडल ने कहा था कि जनता इनसे नहीं मिल पाती है, लेकिन मैं जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता हूं. हमने संघर्ष किया है, इसलिए एक पैर बाहर दूसरा जेल में. फाइटर के लिए कोई खास बात नहीं है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news