Patna Metro Route Map: पटना मेट्रो के रूट को औऱ बढाया जा रहा है. नए रूट मैप के तहत अब बिहटा एयरपोर्ट को भी पटना एयरपोर्ट से जोड़ने का काम होगा. जिससे यात्रियों का काफी फायदा होगा.
Trending Photos
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगस्त 2025 से पटना मेट्रो शुरू हो जाएगी. पहले चरण में पटना के मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड यानी आईएसबीटी तक मेट्रो का परिचालन किया जाएगा. इस बीच खबर सामने आ रही है कि पटना मेट्रो के रुट को और बढ़ाया जाएगा और इसे सीधा बिहटा एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा. बता दें कि पटना मेट्रो के निर्माण के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन साथ में मिलकर प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के इस नए रूट को पटना एयरपोर्ट से बिहटा एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा. इसके लिए जल्दी ही मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा डीपीआर तैयार की जाएगी और इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि पटना- बिहटा एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट मेट्रो से जोड़ने के लिए रेलवे की पीएसयू कंपनी राइट्स (RITES) यानी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: बीजेपी विधायक ने की बजट की प्रशंसा, कहा- सभी वर्गों का ख्याल रखा गया
बता दें कि केंद्रीय बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा देने की का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में तीन नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की भी घोषणा की थी. वहीं, बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. यात्रियों को इस योजना से आने-जाने में काफी सुविधा होगी. बता दें कि पटना मेट्रो में फिलहाल 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. पटना मेट्रो का पहला स्टेशन आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने बनाया जा रहा है. यहां से मेट्रो डिपो में जाएगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!