मंत्री हरि सहनी ने केंद्रीय बजट पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद, कहा- 'किसानों और उद्योगों को मिलेगा नया मौका'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628370

मंत्री हरि सहनी ने केंद्रीय बजट पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद, कहा- 'किसानों और उद्योगों को मिलेगा नया मौका'

बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड के गठन के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस कदम से मखाना किसानों को उत्पादन, प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन और मार्केटिंग के नए अवसर मिलेंगे.

Minister Hari Sahni thanked the PM and Finance Minister on Union Budget

बिहार सरकार के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी ने केंद्रीय बजट के तहत मखाना बोर्ड के गठन के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों को धन्यवाद दिया. मंत्री हरि सहनी ने कहा कि यह कदम मखाना किसानों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. मखाना उत्पादन, प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन और मार्केटिंग के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे, जिससे किसान और उद्योग दोनों को लाभ होगा. उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों का मुख्य व्यवसाय मखाना उत्पादन है, उन्हें एफपीओ के तहत संगठित किया जाएगा, जिससे उन्हें सरकार से प्रशिक्षण और सहायता प्राप्त होगी.  

हरि सहनी ने यह भी बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वासन दिया है कि मखाना उत्पादकों और मछुआरों को सभी सरकारी लाभों का लाभ उठाने में सहायता मिलेगी. मंत्री ने कहा कि यह निर्णय बिहार के मखाना उद्योग और कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और हजारों किसानों और उद्यमियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.  

मंत्री हरि सहनी ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हमेशा सरकार के अच्छे कामों को नकारते हैं. उन्होंने कहा कि इस बजट के द्वारा बिहार के विकास में जो कदम उठाए गए हैं, उन्हें विपक्ष नजरअंदाज कर रहा है. मंत्री ने यह भी कहा कि यह बजट विशेष रूप से किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगा, और राज्य के विकास में सहायक होगा. 

ये भी पढें- Bihar Politics: प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार, CM के करीबी विधायक ने पप्पू यादव से की मुलाकात, बढ़ गई सियासी हलचल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news