मंत्री रेणु देवी ने केंद्रीय बजट को बताया समावेशी, विपक्ष पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628323

मंत्री रेणु देवी ने केंद्रीय बजट को बताया समावेशी, विपक्ष पर साधा निशाना

रेणु देवी ने केंद्रीय बजट को सभी वर्गों के लिए लाभकारी और समावेशी बताया, जिसमें बिहार और किसानों के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने मखाना उत्पादन को लेकर बिहार में हो रहे विकास को रेखांकित किया और विपक्षी नेताओं पर बिहार में हो रहे विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

Minister Renu Devi called Union Budget inclusive targeted opposition

बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने केंद्रीय बजट को लेकर अपने बयान में कहा कि यह बजट समावेशी और सभी वर्गों के लिए लाभकारी है. उन्होंने कहा कि यह बजट विशेष रूप से महिलाओं, किसानों और बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. मंत्री रेणु देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट के लिए बधाई दी, खासकर 12 लाख रुपए तक की छूट की घोषणा को महत्वपूर्ण करार दिया. इस बजट में मछली पालन और कृषि के क्षेत्र में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं, जो बिहार सहित पूरे देश के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होंगे. 

रेणु देवी ने बिहार के विकास कार्यों को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र में लोगों को पहले जो परेशानी होती थी, वह अब दूर हो रही है. बिहार में एयरपोर्ट के लिए प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण कदम होगा. इसके अलावा, मखाना उत्पादन को लेकर भी उन्होंने कहा कि पहले मिथिलांचल क्षेत्र तक ही सीमित था, लेकिन अब सीमांचल और चंपारण में भी मखाना का उत्पादन हो रहा है, जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है. यह विकास कार्य राज्य के कृषि और मछली पालन के क्षेत्र को और सशक्त बनाएगा. 

रेणु देवी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं को बिहार में हो रहे विकास कार्यों की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में फोरलेन, सिक्स लेन और आठ लेन जैसी सड़कें बन रही हैं, लेकिन विपक्ष इसे नजरअंदाज कर रहा है. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि विपक्ष झूठे प्रचार के जरिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि ईडी गठबंधन के नेताओं का आपस में कोई तालमेल नहीं है, और वे राज्य के विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढें- Bihar Politics: प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार, CM के करीबी विधायक ने पप्पू यादव से की मुलाकात, बढ़ गई सियासी हलचल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news