वैशाली के महुआ स्थित अनूपा इमरजेंसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से रामनाथ शाह नाम के मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में समय पर ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराई गई और कोई डॉक्टर मरीज की देखभाल करने नहीं आया. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसे अस्पताल की लापरवाही बताया.
Trending Photos
बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र स्थित अनुपा इमरजेंसी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक मरीज की दर्दनाक मौत हो गई. रामनाथ शाह नामक मरीज को सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. हालांकि, समय रहते ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. यह घटना अस्पताल के लापरवाही की ओर इशारा करती है, क्योंकि परिवार का कहना है कि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी समय पर मरीज की देखभाल नहीं कर रहे थे.
रामनाथ शाह के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिली कि आईसीयू में ऑक्सीजन की आपूर्ति खत्म हो गई है और उनके पिता को केवल ऑक्सीजन मास्क लगाया गया था. जब उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों से पूछा तो पता चला कि अस्पताल में दूसरा ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध नहीं था. इसके बावजूद, किसी भी कर्मचारी ने जरूरी कार्रवाई नहीं की और न ही मरीज को समय पर ऑक्सीजन मिल पाई, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई. परिवारवालों ने अस्पताल के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
अस्पताल के बाहर जो बोर्ड लगा है, उसमें कई डॉक्टरों के नाम लिखे गए हैं, लेकिन जब मरीज को समय पर इलाज की आवश्यकता थी, तब अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. यह अस्पताल की प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है. परिवारवालों ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि जब अस्पताल में डॉक्टरों के नाम लगे हैं, तो इलाज के वक्त कोई डॉक्टर क्यों मौजूद नहीं था.
घटना की सूचना मिलने पर महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बयान लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की सलाह दी गई है, और परिजनों ने अस्पताल में हुई लापरवाही की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने परिजनों से कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और मामले की पूरी जांच की जाएगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!