जहानाबाद में सरस्वती पूजा को लेकर हाई अलर्ट, सौ से अधिक स्थानों पर पुलिस तैनात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628640

जहानाबाद में सरस्वती पूजा को लेकर हाई अलर्ट, सौ से अधिक स्थानों पर पुलिस तैनात

बिहार के जहानाबाद जिले में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिले के सौ से अधिक स्थानों पर पुलिस और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं, ताकि पूजा शांतिपूर्वक आयोजित हो सके. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, वहीं लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया.

High alert for Saraswati Puja in Jehanabad police deployed at more than hundred places

बिहार के जहानाबाद जिले में सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जिले के सौ से अधिक स्थानों पर पुलिस जवानों और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. यह कदम शांतिपूर्ण माहौल में पूजा के आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं कि पूजा के दौरान कोई भी अशांति नहीं होनी चाहिए और सभी लोग इसे शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं. 

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च निकाला गया. यह मार्च नगर थाना से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों में घूमते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. फ्लैग मार्च में नगर थानाध्यक्ष और सब इंस्पेक्टर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान भी शामिल रहे. एसडीपीओ ने इस फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आग्रह किया कि वे निर्भीक होकर पूजा करें और किसी भी तरह की अशांति से बचें. 

एसडीपीओ ने पूजा समितियों से यह अपील की है कि वे पूजा स्थल पर डीजे बजाने और अश्लील गाने पर पूरी तरह से रोक लगाएं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों को अपने पूजा स्थल के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा. इस साल, लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया गया है. अभी तक सदर थाना में 40 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. 

सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन ने कृतिम तालाबों को चिन्हित किया है. एसडीपीओ ने कहा कि 5 फरवरी तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी तरह से कर लिया जाना चाहिए. सभी पूजा समितियों से अपील की गई है कि वे विसर्जन के दौरान गाइडलाइन का पालन करें और कोई भी अराजकता न फैले. 

एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

ये भी पढें- Valmiki Tiger Reserve Fire: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भीषण आग, धू-धू कर जल रहा जंगल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news