NIA के गवाह की नक्सलियों ने की हत्या, शव को जंगल में फेंक, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628618

NIA के गवाह की नक्सलियों ने की हत्या, शव को जंगल में फेंक, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामले

Jharkhand News: झारखंड के चतरा में नक्सलियों ने टेरर फंडिंग के केस में एनआईए के गवाह की हत्या करके उसके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गवाह की नक्सलियों ने की हत्या

चतरा: झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत टंडवा में विष्णु साव नामक जिस शख्स की हत्या रविवार को नक्सलियों ने कर दी, वह टेरर फंडिंग के केस में एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी) का गवाह था. चतरा-लातेहार सीमा पर जंगल से उसका शव मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. एसपी विकास पांडेय ने कहा है कि वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विष्णु साव टंडवा थाना क्षेत्र के लेंबुवा गांव का रहने वाला था. पूरे इलाके में उसकी पहचान सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में थी. नक्सलियों द्वारा आतंक फैलाकर ठेकेदारों-व्यवसायियों से अवैध रूप से रकम उगाही के मामले में एनआईए ने उसे गवाह बनाया था. टेरर फंडिंग को लेकर टंडवा थाने में दर्ज एफआईआर में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के कई टॉप नक्सली आरोपी हैं. इनमें से कुछ नक्सली जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Horror: ममता की जगह सौतेली मां ने दी मौत, बक्से में मिली आठ साल की मासूम की जली हुई लाश

विष्णु साव खेती और पशुपालन से जुड़ा था. रविवार सुबह वह मवेशी लेकर जंगल जा रहा था, तभी चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया. उस वक्त उसकी मां भी उसके साथ थीं. हथियारबंद नकाबपोश नक्सली उसे खींचकर पहाड़ की तरफ ले गए. इस बीच परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. टंडवा थाना पुलिस ने इस पर पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया, तो पहाड़ी के पास विष्णु का शव बरामद हुआ. उसकी हत्या गोली मारकर और धारदार हथियार से की गई है. एनआईए के गवाह विष्णु की हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिमरिया के भाजपा विधायक उज्ज्वल दास ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पुलिस सरकारी एजेंसी एनआईए के गवाह को भी सुरक्षा देने में नाकाम रही है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news