Good News: सुल्तानगंज-देवघर पथ को फोर लेन बनाने की घोषणा, गंगा जल से बांका, मुंगेर और भागलपुर के खेतों की होगी सिंचाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628715

Good News: सुल्तानगंज-देवघर पथ को फोर लेन बनाने की घोषणा, गंगा जल से बांका, मुंगेर और भागलपुर के खेतों की होगी सिंचाई

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार द्वारा सुल्तानगंज-देवघर मार्ग को फोरलेन में बदलने की घोषणा की जानकारी दी. इसके अलावा, सुल्तानगंज से गंगा का पानी हनुमाना डैम तक ले जाने की योजना से बांका, मुंगेर और भागलपुर के 45 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी, जिससे कृषि क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलेगा.

Sultanganj Deoghar four lane road Announcement and Plan to take Ganga river water to Hanuman Dam

बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि सुल्तानगंज-देवघर मार्ग को अब टू लेन से फोर लेन में बदला जाएगा. इस निर्णय के बारे में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका में आयोजित प्रगति यात्रा के दौरान इस महत्वकांक्षी योजना की घोषणा की है. इस फैसले से देवघर की यात्रा सुगम होगी और क्षेत्र के लोगों को यातायात में बड़ी राहत मिलेगी. फोर लेन के निर्माण से सड़क परिवहन में वृद्धि के साथ-साथ यात्रा का समय भी घटेगा.

सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति संकल्पित है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार विकास कार्यों में लगातार प्रगति कर रही है. फोर लेन की घोषणा ने क्षेत्रवासियों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल पैदा किया है. उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य के उत्तरी क्षेत्र के विकास के लिए अहम साबित होगा और विशेष रूप से श्रावणी मेला के दौरान यातायात में भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी.

डिप्टी सीएम ने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका में प्रगति यात्रा के दौरान एक और अहम घोषणा की है. इसके तहत सुल्तानगंज से गंगा नदी का पानी हनुमाना डैम तक ले जाने की योजना बनाई गई है. इससे इलाके की सिंचाई समस्या का समाधान होगा और गंगा के पानी से बांका, मुंगेर और भागलपुर के 45 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई सुनिश्चित होगी. किसानों को पूरे साल खेतों की सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे कृषि उत्पादन में भी वृद्धि होगी.

फोरलेन निर्माण और सिंचाई सुविधाओं की यह योजनाएं इलाके के विकास में एक नया आयाम जोड़ने जा रही हैं. क्षेत्रवासियों का मानना है कि इन योजनाओं से उनका जीवन और भी आसान होगा, साथ ही अर्थव्यवस्था में भी तेजी से सुधार होगा. 

ये भी पढें- Valmiki Tiger Reserve Fire: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भीषण आग, धू-धू कर जल रहा जंगल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news