Jitan Ram Manjhi: 'लिट्टी विथ मांझी' कार्यक्रम में जीतन राम ने कर दिया कंफर्म, नीतीश के सीएम बनने पर कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628714

Jitan Ram Manjhi: 'लिट्टी विथ मांझी' कार्यक्रम में जीतन राम ने कर दिया कंफर्म, नीतीश के सीएम बनने पर कह दी बड़ी बात

Jitan Ram Manjhi: लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कंफर्म करते हुए कहा कि 2025 के लिए एक ही लक्ष्य रखा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार वापस से मुख्यमंत्री बनाना है.

जीतन राम मांझी

पटना: हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की ओर से रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के पटना स्थित आवास पर ''लिट्टी विथ मांझी'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 10 मिनट वहां रुकने के बाद निकल गये. इसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे थे. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि लिट्टी-चोखा काफी अच्छा था. लेकिन, मुझे चना उससे भी ज्यादा पसंद आया, जो मैंने पूरा खा लिया. वहीं, बजट को लेकर उन्होंने कहा कि ''बिहार का यह हक है कि वह विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े.

वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एक परंपरा रही है. चूड़ा-दही, खिचड़ी और लिट्टी-चोखा के इस कार्यक्रम को लेकर सीएम और राज्यपाल से समय मिला. मुख्यमंत्री पहले आए और उनसे काफी अच्छी बातें हुई. बजट को लेकर जीतन मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि नीति आयोग ने तय कर लिया था कि हम विशेष राज्य का दर्जा नहीं देंगे. लेकिन, विशेष पैकेज को लेकर कई चीजें मिली. आपने देखा कि मखाना बोर्ड का गठन किया गया है. कोसी नदी के रखरखाव के लिए कई सारी योजनाएं बनाई गई.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: बिहार के पहले 'स्मार्ट विलेज' का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, बांका को 362 करोड़ की योजनाओं की सौगात

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि यह चुनावी साल है. चुनाव को लेकर क्या-क्या बातें हुई इसको लेकर मांझी ने कहा कि कोई राजनीतिक बात यहां पर नहीं हुई है. इसकी बात सिर्फ आप लोग करते हैं. 2025 के लिए तो हम सभी लोग तैयारी कर ही रहे हैं. हर जिले में एनडीए के तमाम नेता जा रहे हैं. वहां पर मीटिंग कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. 2025 के लिए एक ही लक्ष्य रखा है 225 सीट जीतना है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार वापस से मुख्यमंत्री बनाना है.

इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news