मधुबनी जिले के जयनगर थाना पुलिस ने दुल्ली पट्टी गोलीकांड के फरार तीन आरोपियों के घरों पर कोर्ट के आदेश से इश्तेहार चिपकाए. पुलिस टीम के साथ डीएसपी विप्लव कुमार ने गांव में ढोल-नगाड़े के साथ यह कार्यवाही की. पुलिस ने आरोपियों के परिवारों को चेतावनी दी कि यदि वे दो दिनों के अंदर कोर्ट के सामने सरेंडर नहीं करते हैं, तो उनके संपत्ति की कुर्की की जाएगी.
Trending Photos
मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने तीन फरार आरोपियों के घरों पर कोर्ट के आदेश से इश्तेहार चिपकाया है. यह गोलीकांड घटना दुल्लीपट्टी गांव में हुई थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं. इन तीन फरार आरोपियों के नाम बद्री यादव, शत्रुध्न यादव और दिनेश यादव हैं.
जयनगर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद फरार आरोपियों के घरों पर ढोल-नगाड़ों के साथ इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों के परिवारों से पूछताछ की. हालांकि, बद्री यादव के घर पर ताला लटका हुआ था, लेकिन पुलिस ने माइक के जरिए गांववालों और आरोपियों के परिजनों को चेतावनी दी कि अगर आरोपी दो दिन के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते, तो उनके संपत्तियों की कुर्की और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
इश्तेहार चिपकाने के बाद जयनगर थाना पुलिस और अधिकारियों का काफिला गांव में पहुंचा, जिससे वहां हलचल मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने इस दौरान विधिवत रूप से इश्तेहार का तामिला किया और फरार आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की अपील की.
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर फरार आरोपियों ने निर्धारित समय सीमा में आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनकी चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि इस इश्तेहार के तामिल से न्यायालय का आदेश पूरी तरह से लागू हो सके और फरार आरोपियों पर दबाव डाला जा सके.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!