Katihar News: जोखिम में जान! बिना सेफ्ती किट के काम कर रहे बिजली कर्मी, बदले जा रहे जर्जर तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628956

Katihar News: जोखिम में जान! बिना सेफ्ती किट के काम कर रहे बिजली कर्मी, बदले जा रहे जर्जर तार

Katihar News: कटिहार के कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य बाजार में बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार बदले जा रहे हैं, लेकिन इस कार्य में लगे ठेकेदार के कर्मी बिना सेफ्टी किट के ही खतरनाक काम कर रहे हैं. काम कर रहे एक प्राइवेट कर्मी को ट्रांसफार्मर पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चढ़कर तार बदलते हुए देखा गया.

Katihar News: जोखिम में जान! बिना सेफ्ती किट के काम कर रहे बिजली कर्मी, बदले जा रहे जर्जर तार

Katihar News: कटिहार के कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य बाजार में बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार बदले जा रहे हैं, लेकिन इस कार्य में लगे ठेकेदार के कर्मी बिना सेफ्टी किट के ही खतरनाक काम कर रहे हैं. काम कर रहे एक प्राइवेट कर्मी को ट्रांसफार्मर पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चढ़कर तार बदलते हुए देखा गया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है. इस मामले पर बिजली विभाग के जेई श्रवन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में जर्जर तारों को बदला जा रहा है और यह कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है. उन्होंने भी माना कि बिना सेफ्टी किट के काम करवाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और सुरक्षा उपकरण का होना अत्यंत आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: एक लड़का और दो लड़कियां, बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर हुई गुत्थमगुत्थी, Video वायरल

ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों ने भी इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि ठेका प्रथा के चलते सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे अक्सर ठेकेदार के कर्मी करंट की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन विभाग और सरकार की ओर से कोई उचित मुआवजा नहीं दिया जाता. ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग इस मामले की गहन जांच करे और सुनिश्चित करे कि ठेकेदारों को बिना सेफ्टी किट काम करने की अनुमति न दी जाए, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: JMM के स्थापना दिवस पर गरजीं कल्पना सोरेन, BJP को दी खुली चुनौती

जाहिर सी बात है कि बिना सेफ्टी किट के काम करना अपनी जान दांव पर लगाना जैसा है. ऐसा में बिना सुरक्षा उपकरण के काम करना दुर्भाग्यपूर्ण और खतरों से भरा हुआ है. फिर भी बिना सेफ्ती किट के जर्जर तार को बदलने का काम जारी है. ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जीतन राम ने कर दिया कंफर्म, नीतीश के सीएम बनने पर कह दी बड़ी बात

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news