Jharkhand Politics: जेएमएम ने रविवार (02 फरवरी) को अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर दुमका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
Jharkhand Politics: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी JMM अब 46 साल की हो गई है. पार्टी के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. जेएमएम के संघर्ष को याद करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि आज पार्टी को 46 साल हो रहे हैं, इतनी तो मेरी उम्र भी नहीं है. आज हम गुरुजी (शिबू सोरेन) को याद करते हैं. गुरुजी शारीरिक तौर पर भले ही मंच पर नहीं हैं, पर गुरुजी को अपने दिल में समा कर रखे हैं. कल्पना ने कहा कि हम आदिवासी लोग अपने संस्कृति पर गर्व करते हैं, क्योंकि यही हमारी पहचान है. 2024 में अपने झारखंड में नया इतिहास रचा है. झारखंड में पहली बार हुआ कि जनता ने किसी सरकार को दोबारा फिर से बैठाया है. अब आप बार-बार हेमंत दादा को चाहेंगे.
कल्पना सोरेन ने कहा कि पिछले साल 31 जनवरी को हेमंत सोरन को जेल हुआ था, वो भी झूठा आरोप में. झूठा आरोप लगा था झारखंड लूटने का. उन लोगों को जनता ने बता दिया कि झारखंड में अगर कोई चलेगा तो अबुआ सरकार. उन्होंने कहा कि आज आपको संकल्प लेकर जाना है, झारखंड मुक्ति मोर्चा का परचम भारत के दूसरे राज्यों में भी लहराएंगे. देश में हेमंत सोरेन की ज्यादा जरुरत है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र से एक लाख 36 हजार करोड़ अब तक हमें मिला नहीं है. तीर धनुष में हमारा इतिहास है. तीर धनुष के हम सब का खून बसा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का इतिहास आपने देखा है. झारखंड में गठबंधन की सरकार बनाने का सारा क्रेडिट जनता को जाता है.
बता दें कि जेएमएम ने रविवार (02 फरवरी) को अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर दुमका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन और पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान लेजर शो का भी आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसंत सोरेन के निशाने पर भी बीजेपी रही. बसंत सोरेन ने कहा कि दो फरवरी इस लिए मनाते हैं और जुटते हैं, पूरे संताल के लोग इसलिए आते हैं कि उनके समाज के लिए, उनके लिए क्या विचार हो रहा है. क्या विचार केंद्र और राज्य की सरकार कर रही है, उसको बताने का काम होता है. ये बताने का काम होता है कि कौन हमार हक, अधिकार छीन रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय बजट की सराहना की, आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप बताया
उन्होंने कहा कि जब रघुबर दास की सरकार थी तब सीएनटी और एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ का प्रयास हुआ और तब विपक्ष में रह कर हमने मजबूती से विरोध किया. संथाल परगना में मजबूती से विरोध हुआ और रघुबर सरकार को वो फैसला वापस लेना पड़ा. यही कोशिश 2024 में हुई हमारा संविधान और आरक्षण के अधिकार को बदलने का प्रयास किया गया और हम लोगों ने पूर्ण विरोध किया और केंद्र की सरकार की भी झुकना पड़ा.
ये भी पढ़ें- दाखिल खारिज के लिए रांची उपायुक्त ने जारी किए जरूरी निर्देश, अपनाएं ये प्रक्रिया
बसंत सोरेन ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन जी पिछले पांच साल से केंद्र से बकाए राशि की मांग करते आ रहे हैं और केंद्र अनसुना करता आ रहा है. हम हेमंत जी से निवेदन करते हैं अगर आगे केंद्र हमारे बकाया को नहीं देने का काम किया तो झारखंड के खनिज संपदा का एक मुट्ठी टुकड़ा भी देने को तैयार नहीं होंगे. हमने हमेशा अपना हक सिर झुका कर मांगने का किया है, पर मांगने से नहीं मिलेगा तो झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना हक छीनना जानता है. पहले भी हमने लड़ कर झारखंड लिया है. लड़ना हमारे खून में हैं, हम झारखंडी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटते हैं.
रिपोर्ट- कुमार चंदन
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!