Bihar News: नीतीश कैबिनेट की ओर से जल्द ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है. इन सड़कों की पूरी रूपरेखा तैयार हो चुकी है, अब सिर्फ मंजूरी लेनी बाकी है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे प्रदेश में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान वह जिस जिले में जाते हैं, वहां करोड़ों रुपये की योजनाओं-परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री इस साल प्रदेश के गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिझाएंगे और 25 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराएंगे. 25 हजार किलोमीटर की ग्रामीण सड़कों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) तैयार हो गई है. ग्रामीण कार्य विभाग अब तक 20 जिले की सड़कों की मंजूरी लोक वित्त समिति से ले चुका है. जल्द ही बाकी जिलों की सड़कों की मंजूरी भी ले ली जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, सरकार के कैबिनेट से मंजूरी के बाद सभी सड़कों के निर्माण के लिए चरणवार तरीके से निविदा यानी टेंडर जारी हो जाएगी. एक साल के अंदर इन सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार लगभग 25 हजार किलोमीटर ऐसी ग्रामीण सड़कें हैं जो मरम्मत अवधि से बाहर हो चुकी हैं. इन सड़कों की संख्या लगभग 13 हजार है. डीपीआर के अनुसार इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 25 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के 5वें चरण का शेड्यूल जारी, जानें कब-कहां जाएंगे CM?
दूसरी ओर, बिहार सरकार की ओर ग्रामीण सड़कों की निगरानी के AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल क एआई से ग्रामीण सड़कों पर नजर रखी जाएगी. इससे सड़क टूटने के शुरुआती दौर में ही सरकार को पता चल जाया करेगा और फिर उसका निर्माण कराया जा सकता है. वैशाली जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस तकनीक का उपयोग किया गया. इसकी सफलता के बाद अब राज्यभर में लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!