Motihar News: मोतिहारी में कारोबारी से लाखों की लूट, ताबड़तोड़ फायरिंग करके भागे बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2629386

Motihar News: मोतिहारी में कारोबारी से लाखों की लूट, ताबड़तोड़ फायरिंग करके भागे बदमाश

Motihari Loot: पीड़ित कारोबारी रोजाना की भांति अपने बैग में पैसा लेकर स्टेशन बाजार जा रहा था. माल गोदाम के पीछे तीन बदमाशों ने बंदूक की दम पर उसे लूट लिया.

कारोबारी से लूट

Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आज (सोमवार, 03 फरवरी) सुबह की शुरुआत गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ हुई. जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह ही एक कारोबारी को बंदूक की दम पर लूट लिया गया. घटना घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पीछे की है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने हुंडी कारोबारी से हथियार के बल पर करीब 1.25 लाख रुपये छीन लिए. बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश एक ही मोटरसाइकिल से आए थे. लूट की वारदात के दौरान उनकी कारोबारी के साथ हाथापाई भी हुई. हालांकि, बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कारोबारी को लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बदमाशों ने कारोबारी के ऊपर फायरिंग भी की थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. फायरिंग करते हुए बदमाश हनुमान नगर की तरफ भाग गए. करीब तीन राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. पीड़ित स्थानीय चाट मुहल्ला निवासी अजय कुमार समदर्शी ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह अपने बैग में पैसा लेकर स्टेशन बाजार जा रहा था. तभी माल गोदाम के पीछे तीन बदमाशों ने घेर कर रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. बैन छीनने के दौरान मारपीट भी हुई. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद एक बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. बैग में करीब 1.25 लाख रुपये थे. घटना के बाद रेल पुलिस को सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन उनका नंबर बन्द बता रहा था.

ये भी पढ़ें- कीचड़ से सुराग निकाला और अपराधी को धर दबोचा... बेतिया के SDPO ही असली 'सिंघम' हैं

मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे सिकरहना एसडीपीओ ने घटनास्थल की जांच की और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले महीने कोटवा थाना क्षेत्र में बड़ी लूट को अंजाम दिया गया था. यहां हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में शटर काटकर 50 लाख के गहने लूट लिए थे. इस दौरान स्थानीय चौकीदार और ग्रामीण जब पहुंचे, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किए थे.

रिपोर्ट- पंकज कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news