Tejashwi Yadav: मौलाना की पिटाई से बौखलाए तेजस्वी, पीड़ित परिवार से मिलने गए मधुबनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2630016

Tejashwi Yadav: मौलाना की पिटाई से बौखलाए तेजस्वी, पीड़ित परिवार से मिलने गए मधुबनी

Tejashwi Yadav: बिहार के मधुबनी में मौलाना की पिटाई के बाद राजनीति शुरू हो गई है. तेजस्वी यादव पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मधुबनी निकल गए हैं.

तेजस्वी यादव

पटना: मधुबनी में बेनीपट्टी में पुलिस और डीएसपी द्वारा लगातार लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट की गई. वहां के डीएसपी ने एक अल्पसंख्यक के साथ मारपीट की. वहीं इस मामले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी के भी साथ अन्याय होगा तो मैं उसके खड़ा रहूंगा. बीजेपी के लोगों ने पुलिस वालों में जिस तरीके से यह मानसिकता फैलाई है यह निश्चित तौर पर बहुत ही खतरनाक है. मधुबनी दरभंगा में भाजपा के लोग ही सांसद और विधायक हैं. इसके बावजूद किस तरह से काम हो रहा है. इसलिए मैं पीड़ितों से मिलने जा रहा हूं. मैं यह भी चाहता हूं कि लोगों को न्याय मिले और मानव अधिकार आयोग में भी इसकी शिकायत की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ितों से मिलने के लिए पटना से मधुबनी के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि मधुबनी में जिस तरह की घटना घटी इसकी कड़ी निंदा करते हैं. पुलिस पदाधिकारी को न्यूट्रल होकर काम करना चाहिए. बिहार में ऐसा लग रहा है कि जो पुलिस पदाधिकारी हैं वरीय अधिकारी हैं वह पुलिस पदाधिकारी नहीं बल्कि किसी पार्टी के एक विंग के तरह काम कर रहे हैं. अब लोगों का भरोसा भी धीरे-धीरे उठने जा रहा है. जिस राज्य में एमपी एमएलए पर हमला हो रहा है इस राज्य में दलित और अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है.

वहीं तेजस्वी यादव के बयान के बाद बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव केवल वोट की राजनीति करते हैं. वह अपने पक्ष में कैसे वोट ले सकें इसके लिए वह कुछ भी आरोप लगाते रहते हैं. बिहार में कानून का राज है और किसी के ऊपर कोई भी दबाव नहीं है. कानून सभी के लिए सामान्य और बराबर है. किसी के ऊपर कोई अत्याचार नहीं होता है. तेजस्वी यादव को अपने पहले 15 वर्षों का इतिहास खंगालना चाहिए कि उनके शासन में क्या होता था. निर्दोषों को फसाया जाता था और दोषियों को बचाया जाता था. तेजस्वी यादव वोट की राजनीति कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देसी लुक में दिखी भोजपुरी स्टार Akshara Singh, सरस्वती पूजा की दी शुभकामनाएं

जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि तेजस्वी कहते हैं जरूर की खड़े रहेंगे लेकिन उनको धूप में भी दिक्कत होती है. छांव में भी दिक्कत होती है और बारिश में भी दिक्कत होती है. आज तक राजनीति के पूरे इतिहास में क्या तेजस्वी यादव को किसी आंदोलन में लंबे समय तक बैठे हुए कोई नहीं देखा है. तेजस्वी यादव जो बोलते हैं बस वह कहने की बात है. कहीं पर कोई गड़बड़ी होगी कोई मामला सामने आएगा तो सरकार की तरफ से त्वरित कार्रवाई होती रही है और आगे भी कार्रवाई होगी. चाहे विधायक एनडीए के हो या महागठबंधन के.

 इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news