Jharkhand Crime: साधु की भेष में करता था डोडा का व्यापार, ट्रक चालक सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1823056

Jharkhand Crime: साधु की भेष में करता था डोडा का व्यापार, ट्रक चालक सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jharkhand Crime: चौका थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पंजाब, हरियाणा आदि क्षेत्रों के ट्रक चालकों को एक व्यक्ति साधु का भेष धारण करके डोडा का चूर्ण बेच रहा था.

Jharkhand Crime: साधु की भेष में करता था डोडा का व्यापार, ट्रक चालक सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

घाटशिला:Jharkhand Crime: चौका थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पंजाब, हरियाणा आदि क्षेत्रों के ट्रक चालकों को एक व्यक्ति साधु का भेष धारण करके डोडा का चूर्ण बेच रहा था. आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को चौका थाना क्षेत्र में डोडा बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना यही था कि चौका थाना क्षेत्र के पानला मोड़ के समीप पप्पू होटल (श्रीराम होटल) के सामने खड़ी होने वाली वाहनों के चालकों को एक व्यक्ति डोडा का चूर्ण बेचता है. डोडा बेचने वाला व्यक्ति साधु के भेष में रहता है. वह पंजाब तथा हरियाणा के ट्रक चालकों को डोडा बेचने का कारोबार करता है.

जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई. पुलिस टीम द्वारा पानला मोड़ पर जांच शुरू की गई. इस दौरान पुलिस जांच देखकर एक ट्रक भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने उक्त ट्रक को पकड़ लिया. उसकी तलाशी में ट्रक के केबिन से 250 ग्राम डोडा बरामद किया गया. वहीं, ट्रक चालक सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रक चालक सुखदेव सिंह से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि थोड़ी देर पहले ही एक साधु बाबा से डोडा खरीदा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक सुखदेव सिंह को श्रीराम होटल ले जाकर डोडा बेचने वाले साधु बाबा की पहचान कराई.

पुलिस ने मौके पर साधु बाबा को भी गिरफ्तार कर लिया. डोडा बेचने वाला व्यक्ति चौका थाना के पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक बड़ामटांड़ का निवासी हैं. पुलिस के अनुसार पूछताछ में पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक ने स्वीकार किया है कि वह पंजाब और हरियाणा के ट्रक चालकों को डोडा का चूर्ण बेचता था. अपने घर पर ही डोडा रखता है. पुलिस ने पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक के घर की तलाशी ली थी, जहां से 14 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया गया है. पुलिस ने डोडा चूर्ण बेचने के आरोप में चौका थाना के बोड़ामटाँड़ निवासी पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक तथा डोडा खरीदने वाले पंजाब के ट्रक चालक सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया है.

इनपुट- रणधीर कुमार सिंह

ये भी पढ़ें- Gadar 2 Leak on Youtube: सनी देओल को लग सकता है बड़ा झटका, यूट्यूब पर लीक हुई 'गदर 2'

 

Trending news