Bihar News: अवैध शराब पर नवादा पुलिस का छापा, एक तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1292125

Bihar News: अवैध शराब पर नवादा पुलिस का छापा, एक तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी में पुलिस ने 375 एमएल की 312 बोतले यानि 117 लीटर शराब बरामद की है. इसके साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है. 

(फाइल फोटो)

Nawada: बिहार में लंबे समय से शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी लगातार शराब खरीदी व बेची जा रही है. जिसको लेकर नवादा पुलिस अवैध शराब के खिलाफ काफी सख्ती दिखा रही है. अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही है, जिसके बाद भी बिहार में शराब तस्करी लगातार जारी है. राज्य में देसी और जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. वहीं, यह आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 

117 लीटर शराब बरामद
जिसके बाद नवादा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में पुलिस ने 375 एमएल की 312 बोतले यानि 117 लीटर शराब बरामद की है. इसके साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है. 

एक तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, यह मामला नवादा के कोतवाली चौक का है. यहां पर नवादा पुलिस ने कोतवाली चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की . इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने विदेशी शराब में रॉयल व्हिस्की ब्रांड के 375 एमएल का 312 बोतल कुल 117 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराब तस्कर मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगरकारा का निवासी बताया जा रहा है. तस्कर का नाम प्रमोद कुमार बताया गया है. 

312 विदेशी शराब की बोतलें बरामद
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मारुति सुजुकी कार से शराब की खेप मधेपुरा जिला से लाई जा रही थी. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली चौक पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर कार तेज रफ्तार से भागने लगी. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कार की तलाशी लेने पर उसमे 312 विदेशी शराब की बोतले बरामद की. इसके अलावा शराब तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़िये: Bihar News: सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की कलाई पर बंधेगी 'स्नेह की डोर', छात्राओं ने भेजी राखी

Trending news