संभल में जो कुछ भी हुआ वो बिहार में दोहराने की कोशिश ना करें, वरना... तेजस्वी यादव की आ गई चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2530965

संभल में जो कुछ भी हुआ वो बिहार में दोहराने की कोशिश ना करें, वरना... तेजस्वी यादव की आ गई चेतावनी

Tejashwi Yadav on UP Police: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को जो बवाल हुआ, उसको लेकर राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को जमकर घेरा. तेजस्वी यादव ने यूपी पुलिस का गुंडाकरण करने का भी आरोप लगाया. 

संभल कांड को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा को चेतावनी दी

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक तनाव के लिए सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इस घटना का उद्देश्य देश भर में सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण करना था. उन्होंने भाजपा को बिहार में भी इस तरह की चाल चलने के खिलाफ चेतावनी दी.  तेजस्वी यादव ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, वह निंदनीय है. हम योगी आदित्यनाथ सरकार में पुलिस और प्रशासन की पूर्ण गुंडागर्दी देख रहे हैं क्योंकि उन्हें अब कानून के शासन से कोई सरोकार नहीं है.’ 

READ ALSO: क्या बिहार में भी आने वाली है लाडली बहन और मईयां सम्मान जैसी योजना?

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपा के लोग विकास और मुद्दे की बात नहीं करते. उत्तर प्रदेश में जिस तरह से ये लोग तांडव कर रहे हैं उससे लगता है कि ये लोग चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश से पूरे देश में माहौल हिंसक बने और वे नफरत फैलाएं. ताज्जुब की बात है कि सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. मतलब पुलिस को गुंडा मवाली एवं अपराधी बना दिया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन सब आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों को भी इस तरह का काम नहीं करना चाहिए क्योंकि जो लोग भी संवैधानिक पद पर हैं उन्होंने संविधान की शपथ ले रखी है. 

उन्होंने कहा, पुलिस का काम क्या है? सबके साथ इंसाफ करना एवं माहौल को ठीक करना, लेकिन जिस हिसाब से उत्तर प्रदेश में पुलिस का गुंडाकरण कर दिया गया है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा नफरत और अन्य हथकंडों से देश को तोड़ना चाहती है. इसलिए हम सब लोग एकजुट हैं. अगर बिहार में कोई ऐसा करेगा तो हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अल्पसंख्यकों को लेकर दिए बयान पर तेजस्वी बोले, उनके पास स्पष्ट रूप से अपना दिमाग नहीं है क्योंकि जब वह हमारे साथ थे, तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते थे लेकिन अब जब उनकी पार्टी राजग में है, तो वह भाजपा की भाषा बोलने लगे हैं. 

READ ALSO: हिंदू बाहुल्य फतुहा गांव को निगल गया है वक्फ, फिर भी मौलाना मदनी नहीं चाहते संशोधन

ललन सिंह ने कहा था कि मुसलमान जनता दल यूनाइटेड को वोट नहीं देते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, जदयू नेताओं को यह जानना चाहिए कि लालू प्रसाद के शासन के दौरान ही बिहार में अल्पसंख्यक मामलों के लिए मंत्रालय की स्थापना की गई थी. हमने भी ऊंची जातियों के वोट लिये बिना उनके लिए काम किया, लेकिन हममें इतनी शालीनता है कि हम इस बारे में सार्वजनिक रूप से नहीं बोलते हैं.

रिपोर्ट: भाषा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news