Bihar Crime: ग्रामीण चिकित्सक हत्या मामले में एक गिरफ्तार, तीन घंटे में हुआ मामले का पर्दाफाश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1943440

Bihar Crime: ग्रामीण चिकित्सक हत्या मामले में एक गिरफ्तार, तीन घंटे में हुआ मामले का पर्दाफाश

Bihar Crime: जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक नवंबर की देर शाम अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर ग्रामीण चिकित्सक नकुल यादव की हत्या करने के मामले का पुलिस ने तीन घंटे में पर्दाफाश कर दिया है.

फाइल फोटो

जमुई: Bihar Crime: जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक नवंबर की देर शाम अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर ग्रामीण चिकित्सक नकुल यादव की हत्या करने के मामले का पुलिस ने तीन घंटे में पर्दाफाश कर दिया है. मामले में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी सूरज कुमार उर्फ लगन चौधरी के रूप में हुई है. उक्त जानकारी शुक्रवार की शाम कार्यालय कक्ष में एसपी डाक्टर शौर्य सुमन ने दी है. उन्होंने बताया कि एक नवंबर की देर शाम अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर सुन्दरबाद गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक नकुल यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी और शव को झाड़ी में छुपा दिया गया था. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: जब कक्षा से ज्यादा दिखा शौचालय, भड़के केके पाठक, प्रिंसिपल की लगाई क्लास

उसके बाद उनके निर्देश पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें पुलिस निरीक्षक सिकंदरा श्रीकांत कुमार, चंद्रदीप थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम,सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार शाहिद अन्य पुलिस पदाधिकारी वह जवानों को शामिल किया गया. उसके बाद गठित टीम द्वारा तीन घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर 2 नवंबर की देर रात मानपुर गांव निवासी इंद्रदेव चौधरी के पुत्र सूरज कुमार उर्फ लगन चौधरी को गिरफ्तार किया गया. 

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता धोबी यादव के द्वारा पांच लोगों को नामजद कर आवेदन दिया गया. जिसके बाद कांड संख्या 219/23, धारा 302/120-B/34 भादवी एवं आर्म्स एक्ट अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया. घटना में संयुक्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि नकुल यादव की हत्या मात्र ₹500 की लेनदेन को लेकर की गई है. सुंदरबाद गांव निवासी सुरेश मांझी का 500 रुपया सूरज कुमार के पास बाकी था. जिसको लेकर लगन चौधरी अपने साथी बामा यादव के साथ 500 रुपया बकाया पैसा मांगने के लिए सूरज कुमार का कालर पकड़कर पैसा मांगा था. जिसका नकुल यादव ने विरोध किया था. इसी रंजिश में बामा यादव ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. 
Abhishek Nirla

Trending news