Trending Photos
सीवान: Bihar Crime: सीवान में बीती रात महावीरी अखाड़े के दौरान आपस में हुए मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई है. दो अखाड़ों में शामिल हुए युवकों के बीच बढ़े विवाद के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. घटना शहर के मुख्य इलाके पटेल चौक पर हुई है. मृत युवक नगर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली का रहने वाला विकास कुमार था. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के साथ अखाड़ा नंबर 2 में शामिल हो कर जेपी चौक के पास पहुंचा था.
इसी दौरान अखाड़ा नंबर 8 में शामिल कुछ युवकों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी युवकों ने उसे पकड़ कर पटेल चौक तक लेकर चले गए. जहां चाकू से गोदकर उसे लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद युवक के साथियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. रेफर के दौरान ही युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीं, मृतक के परिजनों ने रविवार की सुबह मृतक के शव को अपने घर के दरवाजे पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. इसके बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को समझा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया.मृतक के भाई गुड्डू साह ने पूरे मामले की जानकारी देते हते हुए बताया कि वह और उसका भाई विकास तीन बजे तक नाश्ते का ठेला लगाए हुए थे. तीन बजे के बाद हुए दोनों भाई मेला में शामिल होने पहुंचे. शाम करीब 6 बजे उसे सूचना मिली कि उसके भाई को चाकू मार दिया गया है.
इनपुट- अमित सिंह
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महादेव की शरण में लालू यादव, हरिहर नाथ के बाद बाबा धाम पहुंचे