Darbhanga Blast: आतंकी इमरान और नासिर को लाया गया पटना, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी संभव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar943042

Darbhanga Blast: आतंकी इमरान और नासिर को लाया गया पटना, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी संभव

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में इमरान और नासिर को पटना लाया गया है. NIA की टीम कड़ी सुरक्षा में इमरान और नासिर को लेकर पटना पहुंच गई है. 

आतंकी इमरान और नासिर को लाया गया पटना (फाइल फोटो)

Patna: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में इमरान और नासिर को पटना लाया गया है. NIA की टीम कड़ी सुरक्षा में इमरान और नासिर को लेकर पटना पहुंच गई है. दोनों आतंकवादियों से दिल्ली के NIA कार्यालय में पूछताछ की गई है. इस दौरान दोनों ने कई बड़े राज बताएं हैं. दोनों आतंकवादी इमरान और नासिर पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके हैं. इसके अलावा दोनों ही पाकिस्तान चार जा चुके हैं. 

दोनों को रिमांड की अवधि पूरी होने को लेकर पटना लाया गया है. ऐसे में दोनों को कल कोर्ट ने पेश किया जाएगा. बता दें कि आतंकी इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर रिश्ते में भाई हैं. इन दोनों को एनआईए की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. 

ये भी पढ़े: Darbhanga Parcel Blast Update: NIA की टीम ने की रेलवे स्टेशन की जांच, पुलिसकर्मियों, दुकानदारों का दर्ज किया बयान

NIA के मुताबिक, दोनों आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं और लश्कर-ए-तैयबा से भी इनका ताल्लुक है. NIA के मुताबिक, दोनों फिलहाल हैदराबाद में रहे थे. इसके अलावा इनका उद्देश्य देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमला करके दहशत फैलाना था. नसीर खान 2012 में पाकिस्तान में केमिकल से IED बनाने की ट्रेनिंग ले चुका है. इसके अलावा दोनों आरोपी यूपी के शमिली के रहने वाले है. इन दोनों का मकसद सिकन्दराबाद-दरभंगा स्पेशल रनिंग ट्रेन को उड़ाना था.

'

Trending news