बिहार के दरभंगा जिले की निवासी मोनिका प्रयागराज महाकुंभ में एक अनोखी पेंटिंग कला प्रस्तुत कर रही हैं. वह अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर महादेव की पेंटिंग बना रही हैं जिसे देख दर्शकों हैरत में हैं. मोनिका और उनकी बहन महाकुंभ से संबंधित पेंटिंग की एक श्रृंखला बना रही हैं. दोनों बहनें महाकुंभ के महत्व और धार्मिक भावनाओं को कला के माध्यम से व्यक्त कर रहीं है. मोनिका का मानना है कि महाकुंभ का यह अनुभव जीवन में एक बार होता है और इसी कारण वह इसे अपनी कला में साकार करना चाहती हैं.
Trending Photos
बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली मोनिका और उनकी बहन इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान महादेव की लाइव पेंटिंग बना रही हैं. खास बात यह है कि मोनिका अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर यह पेंटिंग बना रही हैं, जिसमें वह महादेव के प्रति स्नेह और समर्पण का रंग भर रही हैं. उनका यह कार्य महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
मोनिका ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "महाकुंभ 144 साल बाद लगा है और यह हमारे जीवन का एक अमूल्य पल है, जो हम जीवन भर नहीं देख पाएंगे. महादेव की पेंटिंग बनाकर हम यह दिखाना चाहते हैं कि महाकुंभ हमारे लिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है." उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले उन्होंने अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी पेंटिंग बनाई थी.
मोनिका ने बताया कि वह एक मिडिल क्लास परिवार से हैं और दरभंगा जिले की मूल निवासी हैं. उनके परिवार में उनकी बहन, भाई और मां सभी पेंटिंग बनाने का काम करते हैं. इसके अलावा, वह एक अकेडमी भी चलाती हैं, जहां लोग पेंटिंग बनाना सीखते हैं. मोनिका की बहन ने बताया कि वे महाकुंभ के बारे में पेंटिंग की एक श्रृंखला बना रहे हैं, जिसमें पहली पेंटिंग अमृत कलश पर आधारित है. उन्होंने कहा, "भगवान से जुड़ना काफी अच्छा लगता है, और जब हम पेंटिंग बना रहे होते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे भगवान से बात कर रहे हैं."
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
ये भी पढें- IPL 2025 की नीलामी में ईशान किशन पर लगी करोड़ों की बोली, पटना में शुरू किया नया काम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!