बुजुर्ग को DM से नल जल योजना की शिकायत करना पड़ा महंगा, दबंग मुखिया ने बुजुर्ग की कर दी बेरहमी से पिटाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1743821

बुजुर्ग को DM से नल जल योजना की शिकायत करना पड़ा महंगा, दबंग मुखिया ने बुजुर्ग की कर दी बेरहमी से पिटाई

दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड में मिर्जापुर पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी की दबंगई देखने को मिली है. दबंग मुखिया एक बुजुर्ग की बड़ी बेरहमी से पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि बुजुर्ग ने जिलाधिकारी के समक्ष नल जल योजना की शिकायत कर दी. 

बुजुर्ग को DM से नल जल योजना की शिकायत करना पड़ा महंगा, दबंग मुखिया ने बुजुर्ग की कर दी बेरहमी से पिटाई

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड में मिर्जापुर पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी की दबंगई देखने को मिली है. दबंग मुखिया एक बुजुर्ग की बड़ी बेरहमी से पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि बुजुर्ग ने जिलाधिकारी के समक्ष नल जल योजना की शिकायत कर दी. जैसे ही जिलाधिकारी योजना का निरीक्षण कर लौटे, वैसे ही मुखिया राजकुमार चौधरी अपने समर्थक के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं करता है.

पीड़िता ने बताया मामला
वहीं पीड़ित सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी राजीव रौशन बुधवारी जांच के दौरान हमारे पंचायत में निरीक्षण करने आए थे. इसी क्रम में जिलाधिकारी बसहा गांव की जनता से वहां की समस्या को सुना. इसी क्रम में उन्होंने मुझसे भी बात की तो मैंने जल नल योजना के संबंध में बताया कि मेरे घर में जल नल का कनेक्शन नहीं है. जिसके कारण हमें काफी दिक्कत होती है और पानी दूसरे जगहों से लाना पड़ता है.

दबंग मुखिया ने बुजुर्ग की कर दी बेरहमी से पिटाई
जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ठीक हैं मैं मैडम से कहता हूं. वह आपके घर पर पानी उपलब्ध करा देगी. वहां से जिलाधिकारी पंचायत भवन चले गए. जहां उनका स्वागत किया गया तथा उन्होंने वहां पर मौजूद जनताओं के साथ उन्होंने संवाद किया. जिसके बाद वे वापस लौट गए. उनके जाने के बाद हमारे पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी और उनके समर्थकों ने मुझे गाली गलौज देते हुए हमारे साथ मारपीट करने लगे. वहीं उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत हमने ऑनलाइन दरभंगा के जिलाधिकारी से की है.

इनपुट- मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें- Bihar: जीतन राम मांझी के आवास पर आज होगी अहम बैठक, क्या अब NDA के साथ दम दिखाएगी 'हम'

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या है बीजेपी की सबसे बड़ी दिक्कत? कैसे होगी नैया पार

Trending news