Jharkhand News: वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि वह राजकुमार अघोरी बाबा नहीं हैं, उनका नाम गंगाराम यादव हैं. महिला कहती है कि मेरे पति के सिर पर कट लगा है. हाथ टूटा हुआ है. वह चार भाई हैं. हमारे दो बच्चे हैं.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम के तट पर महाकुंभ का मेला लगा हुआ है. इस दौरान लाखों सनातनी स्नान करने के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. इस बीत एक एसी घटना घटी, जो सबको हैरान कर रही है. जब एक महिला एक अघोरी बाबा को अपना पति कहती है. वह कहती है कि ये मेरे पति गंगाराम यादव हैं. महिला अपने पूरे परिवार के साथ अघोरी साधु को ले जाने के लिए पहुंची है. अब इस घटना से यह कहावत चरितार्थ हो रही है. जैसा कि कहा जाता है कि कुंभ का बिछड़ा कुंभ में मिलता है. हालांकि, ये बाबा कुंभ में तो नहीं बिछड़े हैं, लेकिन परिवार को मिले कुंभ में हैं.
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि वह राजकुमार अघोरी बाबा नहीं हैं, उनका नाम गंगाराम यादव हैं. वह 27 साल पहले घर छोड़कर चले गए थे. घर में देवर की शादी थी वह घर से बाहर निकले, लेकिन लौट कर वापस नहीं आए. वीडियो में पूरा परिवार कहता है कि हम अघोरी बाबा को लेकर घर जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार पूरी पहचान बता रहा है. महिला कहती है कि मेरे पति के सिर पर कट लगा है. हाथ टूटा हुआ है. वह चार भाई हैं. हमारे दो बच्चे हैं. यह परिवार कहता है कि हम झारखंड के धनबाद से आए हुए हैं. हमने इनको बहुत खोजने की कोशिश की, लेकिन इनका कुछ पता नहीं चल रहा था. कुथ लोगों ने कहा कि इनकी मौत हो गई होगी.
यह भी पढ़ें:महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें... भगदड़ के बाद पटना से प्रयागराज की ट्रेनें कैंसिल
वहीं, हमारे यहां से कुछ लोग प्रयागराज कुंभ मेला में आए हुए थे. उन्होंने इनको पहचान लिया. फिर हम लोगों के पास फोटो भेजा और हम यह इनको लेने कुंभ पहुंच गए. बाबा को एक महिला जादू टोना करके फंसा लिया है. हालांकि, ZEE Bihar Jharkhand इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें:महाकुंभ जाने को रेलवे स्टेशनों पर उमड़ा जनसैलाब, बिहार के कई स्टेशनों पर मचा बवाल!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!