Bihar Weather Update 18 February 2023: बिहार में आए दिन मौसम करवट ले रहा है. सुबह- शाम ठंड तो दिन में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के लगभग सभी जिलों में पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है.
Trending Photos
पटनाः Bihar Weather Update 18 February 2023: बिहार में आए दिन मौसम करवट ले रहा है. सुबह- शाम ठंड तो दिन में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के लगभग सभी जिलों में पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है.
फारबिसगंज रहा सबसे गर्म जिला
बीते दिन शुक्रवार को फारबिसगंज सबसे गर्म जिला रहा. फारबिसगंज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहा. इसके साथ ही राजधानी पटना में 29.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया. कुछ ऐसा ही हाल बाकी जिलों में भी रहा. तापमान का एकदम से ऐसे उछाल मारने के वजह से लोगों की दिनचर्या पर साफ असर डाला है. वहीं धूप इतनी तेज निकले के वजह से लोग घर में रहना पसंद कर रहे है.
सोमवार को बदल सकता है मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सोमवार को एक बार फिर स्थिति बदल सकती है. कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि गर्मी का असर खत्म नहीं होगा, वो बना रहेगा और धीरे-धीरे पारा बढ़ता रहेगा. आने वाले दिनों में कुछ जिलों में बदलाव के आसार दिखाई दे रहे है.
लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं तापमान में बढ़ोतरी और पछुआ ठंडी हवाओं के कमजोर पड़ने की वजह से लोगों को दिन में गर्मी महसूस हो रही है. हालांकि, लोगों को रात में अभी भी ठंड का हल्का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को खास सावधानी रखने की अपील की है.
जाने कहां कितना रहा तापमान
गया में 28.3 डिग्री सेल्सियस तापमान
औरंगाबाद में 28.4 डिग्री सेल्सियस तापमान
रोहतास में 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान
पटना में 29.1 डिग्री सेल्सियस तापमान
मुजफ्फरपुर में 27 डिग्री सेल्सियस तापमान
बेगूसराय में 28.1 डिग्री सेल्सियस तापमान
वाल्मीकि नगर में 29.2 डिग्री सेल्सियस तापमान
पूर्वी चंपारण में 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान
सिवान में 28.2 डिग्री सेल्सियस तापमान
दरभंगा में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान
सीतामढ़ी में 27.5 डिग्री सेल्सियस तापमान
पूर्णिया में 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान
कटिहार में 28.9 डिग्री सेल्सियस तापमान
जमुई में 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान
समस्तीपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस तापमान
यह भी पढ़ें- अशोकधाम में आज बजेगी भोलेनाथ की शादी की शहनाई, विवाह के बंधन में बंधेंगे भगवान शिव और माता पार्वती