नवादा में शराब की ऑनलाइन हो रही डिलीवरी, विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1467196

नवादा में शराब की ऑनलाइन हो रही डिलीवरी, विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

नवादा जिले में शराब को लेकर एक नया मामला सामने आया है. यहां पर एक फोन कॉल पर शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस को जानकारी होने पर एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

नवादा में शराब की ऑनलाइन हो रही डिलीवरी, विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Nawada: बिहार में लंबे वक्त से शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी लगातार जारी है. यहां तक कि शराबियों की संख्या में भी कोई खासी कमी नहीं देखी गई है. हाल ही में नवादा जिले में शराब को लेकर एक नया मामला सामने आया है. यहां पर एक फोन कॉल पर शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस को जानकारी होने पर एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

1100 की विदेशी शराब बरामद
दरअसल, यह मामला नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र का है. यहां पर एक व्यक्ति के द्वारा ऑनलाइन 1100 सौ रुपये की विदेशी शराब खरीदी गई थी. मामले को लेकर उन्होंने बताया कि वे लड़की की शादी के सिलसिले में नरहट गए थे. जिसके बाद किसी कारण शादी तय नहीं हुई. तो वापसी में शराब पीने का मन हुआ तो नवादा में शराब की डिलीवरी करने वाले एक लड़के को फोन किया. जिसके बाद वहां से शराब मिल गई और उसकी कीमत लगभग 1100 थी. जिस समय शराब की बोतल को कमर में रखकर छुपा रहे थे. तभी गस्ती कर रही पुलिस ने देख लिया. जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार की घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि लोगों में शराबबंदी कानून का कोई असर नहीं है. 

5 लोगों समेत दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
वहीं, हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में मद्य निषेध की हाजत में बंद 5 लोगों समेत दो पुलिसकर्मी का शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद सभी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस प्रकार की घटनाओं के बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 

(रिपोर्ट- यशवंत सिन्हा)

ये भी पढ़िये: Begusarai: लड़की को भगाकर कोचिंग सेंटर संचालक पहुंचा तमिलनाडु, पुलिस के हत्थे चढ़ा, नाबालिग भी हुई बरामद

Trending news