बगहा में सफाई कर्मियों का विरोध, दिवाली और छठ पर बकाया भुगतान नहीं मिलने से सड़क पर फेंका कचरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2502861

बगहा में सफाई कर्मियों का विरोध, दिवाली और छठ पर बकाया भुगतान नहीं मिलने से सड़क पर फेंका कचरा

Bihar News: बगहा में सफाई कर्मियों ने अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, क्योंकि उन्हें दिवाली और छठ महापर्व के दौरान काम करने के बावजूद पूरी राशि नहीं दी गई. सफाई कर्मियों का कहना है कि इस कारण वे अपने परिवार के लिए जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं.

बगहा में सफाई कर्मियों का विरोध, दिवाली और छठ पर बकाया भुगतान नहीं मिलने से सड़क पर फेंका कचरा

बगहा: बगहा नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने वेतन कम मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया. दिवाली और छठ महापर्व के दौरान उन्हें पूरा मानदेय नहीं मिलने से वे नाराज थे. सफाई कर्मियों का कहना है कि दिवाली में काम करने के बावजूद उन्हें भुगतान में कटौती की गई है, और छठ महापर्व की शुरुआत होने पर भी उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया. इससे नाराज सफाई कर्मियों ने सड़क पर कचरा फेंककर विरोध जताया.

सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि उन्हें कई दिनों से उनके कड़ी मेहनत का उचित मेहनताना नहीं दिया गया है. वे अब बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं और नगर क्षेत्र में सफाई कार्य को रोकने की चेतावनी दी है. उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 12 बजे तक उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे और कचरा फेंककर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे. साथ ही सफाई कर्मियों का कहना है कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और परिवार में चिंता है क्योंकि बकाया राशि नहीं मिलने के कारण वे दिवाली और छठ महापर्व की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनका भुगतान नहीं किया जाता, तब तक वे सफाई कार्य नहीं करेंगे.

इसके अलावा बता दें कि विरोध प्रदर्शन नगर पालिका परिषद के मुख्य चौराहे पर हो रहा था, जहां सफ़ाई कर्मियों ने एकजुट होकर अपनी नाराज़गी व्यक्त की. वे एनजीओ के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे थे. सफ़ाई कर्मियों ने साफ तौर पर कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया, तो वे सड़कों पर उतरकर और भी विरोध करेंगे. इस मुद्दे को लेकर नगर पालिका परिषद की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे सफ़ाई कर्मियों का गुस्सा और भी बढ़ रहा है.

ये भी पढ़िए-  Bihar News: ललन सिंह ने सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव साधा निशाना, कही ये बात

Trending news