Sri Lanka President Bihar Anura Dissanayake Gaya Visit: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके आज बिहार के बोधगया पहुंचे हैं. वहीं उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई.
Trending Photos
गयाः Sri Lanka President Bihar Anura Dissanayake Gaya Visit: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान आज (17 दिसंबर) दिन मंगलवार को बिहार के बोधगया पहुंचे. आगमन को लेकर बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. वहीं इस दौरान गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती मौजूद रहे. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति विशेष विमान से पहुंचे है.
एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर पहुंचे. जहां बीटीएमसी के सचिव, मुख्य पुजारी सहित अन्य सदस्यों के द्वारा खादा दें कर स्वागत किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके महाबोधि मंदिर के गर्भगृह पहुंचे. जहां उनके द्वारा विशेष पूजा–अर्चना की गई. पूजा अर्चना के बाद बोधि वृक्ष, चक्रमण स्थल सहित महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण किया.
यह भी पढ़ें- One Nation One Election: तो क्या बिहार की अगली सरकार 4 सालों के लिए ही होगी? संसद में पेश हुआ वन नेशन वन इलेक्शन बिल
इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर बोधगया का महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है. वहीं उनके आगमन के दौरान महाबोधि मंदिर में सुबह 8 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
आपको बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भारत की तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर है. सितंबर में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है. बोधगया आने से पहले नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके है. नई दिल्ली में भारतीय व्यापार जगत के नेताओं के साथ चर्चा की गई है. इसके साथ हीं भारत और श्रीलंका के आर्थिक संबंधों, बहुआयामी और पारस्परिक रूप से मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है.
इनपुट- पुरूषोत्तम कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!