Giridih News: बिहार के बाद अब झारखंड में पुल गिरा, अरगा नदी पर बन रहा पुल बारिश में हुआ धराशाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2314579

Giridih News: बिहार के बाद अब झारखंड में पुल गिरा, अरगा नदी पर बन रहा पुल बारिश में हुआ धराशाई

Jharkhand News: नदी की तेज बहाव में निर्माणधीन पुल का गडर टूट कर गिर गया और एक पाया भी टेढ़ा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी तेज बारिश के दौरान रात तकरीबन आठ बजे पाया टेढ़ा हो गया.

Giridih News: बिहार के बाद अब झारखंड में पुल गिरा, अरगा नदी पर बन रहा पुल बारिश में हुआ धराशाई

गिरिडीह : फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क में भेलवाघाटी के डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी बन रहा पुल मानसून की पहली बारिश को नहीं झेल पाया. शनिवार की शाम में हुई मूसलाधार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया.

जानकारी के लिए बता दें कि नदी की तेज बहाव में निर्माणधीन पुल का गडर टूट कर गिर गया और एक पाया भी टेढ़ा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी तेज बारिश के दौरान रात तकरीबन आठ बजे पाया टेढ़ा हो गया. इस दौरान तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गटर टूट कर नदी में गिर गया. आवाज इतनी तेज की आसपास के घरों में रहने वाले लोग भयभीत हो गए.

जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल गिरिडीह के द्वारा साढ़े पांच करोड़ प्राक्कलित राशि से पुल बनवाया जा रहा था. कार्य एजेंसी ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन के द्वारा कार्य करवाया जा रहा था.

इनपुट- मृणाल सिन्हा

ये भी पढ़िए-  Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने CM नीतीश पर किया तीखा हमला , कहा- इस बार कुर्सी से उतार देगी जनता

 

Trending news