Jharkhand News: उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में एक और अभ्यर्थी की मौत, कई की बिगड़ी तबीयत, अब तक 15 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2438504

Jharkhand News: उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में एक और अभ्यर्थी की मौत, कई की बिगड़ी तबीयत, अब तक 15 की मौत

Excise constable candidate died in Giridih: उत्पाद सिपाही दौड़ में अभ्यर्थियों की मौत का सिलसिला जारी ही है. अब झारखंड के गिरिडीह में एक और अभ्यार्थी की दौड़ने के दौरान मौत हो गई और कई अन्य अस्पताल में भर्ती हो गए. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.

Jharkhand News: उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में एक और अभ्यर्थी की मौत, कई की बिगड़ी तबीयत, अब तक 15 की मौत

गिरिडीहः Excise constable candidate died in Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बार फिर से उत्पाद सिपाही दौड़ में शामिल हुए एक अभ्यर्थी की मौत हुई है. मृतक अभ्यर्थी की पहचान राजधनवार थाना क्षेत्र का रहने वाला विरंची राय (28 वर्ष) पिता दहशत राय के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि विरंची राय गिरिडीह में हो रहे उत्पाद सिपाही दौड़ में शामिल होने के लिए गिरिडीह के पपरवाटांड में हो रहे दौड़ में शामिल हो रहा था. 

इलाज के दौरान एक और अभ्यर्थी की मौत 
इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं आज हुई दौड़ में करीब आधा दर्जन से अधिक अभ्यर्थी की तबियत बिगड गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

यह भी पढ़ें- बिहार में 32 हजार टीचरों पर मंडरा रहा संकट, शैक्षिक प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़े की आशंका

कई अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती 2 की हालत गंभीर
इस दौड़ में अभी दो अभ्यर्थियों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसी के साथ कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गिरिडीह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आज शुक्रवार की सुबह युवक दौड़ में शामिल हुआ था. दौड़ के दौरान उसने 1800 मीटर कम्प्लीट भी कर लिया और इसके बाद उसकी सांस फूलने लगी. इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसे प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. 

इनपुट- मृणाल सिन्हा, गिरिडीह

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news