BSEB Sakshamta 2 Result Released: रिजल्ट देखने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाना होगा. वहां अभ्यर्थी अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं.
Trending Photos
BSEB Sakshamta 2 Result Released: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज यानी शनिवार (16 नवंबर) को सक्षमता परीक्षा (CTT) 2024 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा को लेकर भी जानकारी दी. आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा परिणाम में 65 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को सफलता मिली है. आनंद किशोर ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक 54 हजार 840 यानी 81.45 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल रहे.
उन्होंने बताया कि 6वीं से 8वीं तक की परीक्षा में 8 हजार 232 शिक्षक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 6,702 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यानी कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 81.41% अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसके अलावा कक्षा 9-10 की परीक्षा में कुल 4,032 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3,395 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसी तरह से कक्षा 11वीं से 12वीं में 779 यानी 71.4 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 1 हजार 91 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.
ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3: बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस दौरान तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सक्षमता परीक्षा 3 को लेकर आगामी 25 नवम्बर को विज्ञापन जारी होगा. 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक फॉर्म भरा जाएगा. वहीं 19 दिसंबर से एडमिट कार्ड जारी होगा. उन्होंने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित होने की संभावना जताई. इतना ही नहीं 5 फरवरी तक इसका रिजल्ट जारी होने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का फॉर्मेट भी पहले हुए एग्जाम जैसा ही होगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!