हाय रे शराबबंदी! नशे में धुत पहले पत्नी को कुदाल से मारा, फिर मां सरस्वती की प्रतिमा को किया खंडित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2630359

हाय रे शराबबंदी! नशे में धुत पहले पत्नी को कुदाल से मारा, फिर मां सरस्वती की प्रतिमा को किया खंडित

Saraswati Statue Broken: बिहार के जमुई में एक शराबी ने शराब के नशे में माता सरस्वती की प्रतिमा को किया खंडित कर दिया है. जिसके बाद गांव वालों ने उसे बांधकर जमकर पिटाई कर दी.

मां सरस्वती की प्रतिमा को किया खंडित

जमुई: बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए सरकार ने पुलिस प्रशासन से लेकर सरकारी कर्मियों की ताकत को झोंक दी है. इसके बावजूद भी जमुई पुलिस शराबबंदी कानून पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. ऐसा इसलिए कहा  जा रहा है क्योंकि आए दिन शराब के नशे में शराबी हंगामा करते हुए नजर आते हैं. सरस्वती पूजा के पावन पर्व को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार के द्वारा बिहार पुलिस को कई तरह के एहतियात बरतने के लिए नियम कानून और कायदे का निर्देश दिया गए है.

इसके बावजूद जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से देसी शराब पीकर शराबी हंगामा तो हंगामा यहां तक की सरस्वती मां की प्रतिमा को भी खंडित कर दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने कुछ भी बोलने से चुप्पी साध ली है. ऐसे में देखना दिलचस्प हो जाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब 7 फरवरी को जमुई जिले के दौरे पर आते हैं तो क्या ऐसे ही शराबबंदी का मखौल जिले भर में बनाए जा रहे हैं. दरअसल पूरा मामला मलयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा कटौना गांव से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- क्या है शकील अहमद के बेटे की मौत की वजह? दोस्त ने बताई पूरी कहानी

जहां देर शाम शराबी गोरेलाल मांझी ने शराब के नशे में धुत होकर पहले तो अपनी पत्नी को कुदाल से पिटाई कर दी. उसके बाद सरस्वती मां की प्रतिमा को खंडित कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने शराबी गोरेलाल मांझी को रस्सी के सहारे बिजली पोल से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद मलयपुर थाना के हवाले कर दिया. वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शराबी को पकड़कर थाने ले गई और खंडित प्रतिमा को हटाकर एक दूसरी प्रतिमा को स्थापित कर दिया. जिससे आक्रोशित लोगों में फिलहाल शांति का माहौल कायम हो सका है. वहीं मौके पर स्थानीय मुखिया कपिलदेव प्रसाद यादव सरपंच कृष्णा सिंह,थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित पुलिसकर्मी और पदाधिकारी मौजूद थे.

इनपुट- अभिषेक निरला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news