Bihar Crime: बातों में उलझाया... थमाया नकली पैसों का बैग, महिला ठगों ने महिला को ही लूट लिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653508

Bihar Crime: बातों में उलझाया... थमाया नकली पैसों का बैग, महिला ठगों ने महिला को ही लूट लिया

Bihar Crime: बिहार के जहानाबाद जिले से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो महिला ठगों ने बाजार जा रही महिला को अपनी बातों की जाल में फंसा कर उसके सोने के जेवर और पांच हजार नगदी की ठगी कर फरार हो गई.

 

बातों में उलझाया... थमाया नकली पैसों का बैग, महिला ठगों ने महिला को ही लूट लिया

Bihar Crime News: जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में महिला के साथ ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो महिला ठगों ने बाजार जा रही महिला को पता पूछने के बहाने अपनी बातों की जाल में उलझा लिया, इसके बाद उसे अपने पास रखे सौ-सौ रुपए के नोटों की गड्डी दिखाकर झांसे में ले लिया और कागज का बंडल थमाकर बदले में उसके सोने के जेवर और पांच हजार नगदी की ठगी कर फरार हो गई. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ के समीप का है. जब महिला ने नोट गिनने के लिए पैसे निकाले तो गड्डी में केवल ऊपर असली नोट मिले और नीचे कागज थे, जिसे देख महिला के होश उड़ गए और वह बीच सड़क पर ही रोने और चिल्लाने लगी. दरअसल कड़ौना गांव निवासी रेखा देवी अपने 12 साल के बच्चे के साथ मार्केटिंग करने आई थी. इसी बीच अस्पताल मोड़ के समीप वह एक ठगी का शिकार बन गई. पीड़ित महिला रेखा देवी ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ बाजार जा रही थी तभी उसके पास बैग लिए एक महिला आई और वह पहले नाम पता पूछने के बहाने उलझाने लगी और कहने लगी कि यह बैग मुझे गिरा हुआ मिला है, इसमें पांच लाख रुपए हैं.

ये भी पढ़ें: लड़की के शरीर पर कट के कई निशान, शव की पहचान मुश्किल, टेंशन में बेगूसराय पुलिस

इसके बाद महिला द्वारा कहा गया कि बहिन एकांत में चलिए और इस पैसे को आधा-आधा कर लेते हैं. इसके लिए महिला को एकांत में चलने को कहा गया. अपनी आपबीती बताते हुए रेखा देवी ने कहा कि उसके कथन अनुसार वो एकांत में चली गई. उसके साथ एक और भी महिला थी. उन दोनों ने मिलकर पीड़िता के सभी आभूषण और पास में रखे पांच हजार रुपए मांग लिए. महिला को उन दोनों ठगों द्वारा बैग थमा दिया और पैसे गिनने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक बोतल फैक्ट्री में लगी भीषण लाग, कई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी

जब उसने बैग खोली तो देखा कि केवल ऊपर असली नोट है और नीचे कागज के टुकड़े हैं. इतने में दोनों ठग महिलाएं वहां से गायब हो गई. जिसके बाद पीड़ित महिला को समझ में आया कि वह ठगी की शिकार हो गई है. अपना सब कुछ लुट जाने के बाद रेखा देवी होश खो बैठी. वह सड़क पर ही विलाप करने लगी. महिला को इस तरह रोते देख आसपास के लोग जमा हो गए. रेखा देवी ने बताया कि सोने का कनवाली, नथुनी, मंगलसूत्र और जितिया समेत पांच हजार रुपए ठग लिए गए. अब उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था की क्या करें? 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news