Trending Photos
कैमूर: Bharat Jodo Nyay Yatra: कैमूर जिले के उपवन होटल और कवि रिजॉर्ट मोहनिया पहुंचे कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी की राजनीतिक और व्यक्तिगत बुराइयां किया करते थे, जिसे हम बयां नहीं कर सकते हैं. आज नरेंद्र मोदी के गोद में जाकर बैठ गए हैं. इंडिया गठबंधन के चार महत्वपूर्ण बैठकों में वह शामिल हुए थे . उनके जाने के बाद भी 26 पार्टीयों का गठबंधन है. इंडिया गठबंधन से दो आई यानी ईमानदारी और इंसानियत को निकाल दिया जाए तो एनडीए बन जाता है हमारा गठबंधन लोकतांत्रिक है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जब हमारा इंडिया गठबंधन बना उसके चार महत्वपूर्ण बैठक में नीतीश कुमार शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि भाजपा को हर हाल में हम सभी को मिलकर हराना है. इस अहंकारी से हम लोगों को छुटकारा पाना है. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी आलोचना किया है. राजनीतिक और व्यक्तिगत दोनों आलोचनाएं की गई, जिसे हम बयान नहीं कर सकते और यह कहीं छपा भी नहीं है. हमारे गठबंधन में कुल 26 पार्टियां है. एनडीए की तरह गठबंधन नहीं है. हमारा गठबंधन इंडिया है. इंडिया के दो आई इंसानियत और ईमानदारी निकाल दीजिए तो वह एनडीए बन जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि PM मोदी करते थे कि कांग्रेस मुक्त भारत होना है लेकिन कांग्रेस युक्त भारत बनाने में लगे हुए हैं. आप देख सकते हैं कि राज्यसभा में कैसे-कैसे लोगों को टिकट दिया गया है. जहां-जहां जा रहे हैं कांग्रेस के लोगों को अपने पार्टी में शामिल कर सम्मानित कर रहे हैं. ये उनकी घबराहट को दिखाता है. वो भारत जोड़ो न्याय यात्रा से घबराए हुए हैं.