Madhepura Lok Sabha Result 2024: राजद के चंद्रदीप कुमार 20 हजार वोट से पीछे, जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव आगे है. इस सीट पर कुल 20,71,166 मतदाता हैं. जातीय गणित पर नजर डालें तो यादव करीब 3.3 लाख, मुस्लिम करीब 1.8 लाख, ब्राह्मण करीब 1.7 लाख, राजपूत करीब 1.1 लाख, मुसहर करीब 1.08 लाख, दलित करीब 1.10 लाख, कायस्थ करीब 10 हजार, भूमिहार करीब 5 हजार, कुर्मी करीब 65 हजार, कोयरी करीब 60 हजार और धानुक करीब 60 हजार मतदाता हैं. लोगों का कुछ ही देर में इंतजार खत्म होगा. अब परिणाम के बाद ही पता चलेगा की जेडीयू या राजद किसके सिर पर ताज सजेगा.
Trending Photos
Madhepura Lok Sabha Result 2024: बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट को 'यादव लैंड' के नाम से भी जाना जाता है. इसके बारे में कहावत है कि 'रोम है पोप का और मधेपुरा है गोप का'. मतलब साफ है कि यहां यादवों का दबदबा चलता है. समाजवादियों को यहां फलने-फूलने का खूब मौका मिला. बीपी मंडल से लेकर शरद यादव, लालू प्रसाद यादव, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बारी-बारी से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. इस सीट की एक और खास बात ये है कि यहां कभी भी किसी की लहर का असर नहीं पड़ता. 1952 के पहले चुनाव में पूरे देश में जब पंडित नेहरू का बोलबाला था, तो यहां से सोशलिस्ट पार्टी के किराई मुसहर ने जीत दर्ज की थी. इसी तरह से 2014 में जब पूरे देश में मोदी की लहर चली, तो यहां से पप्पू यादव जीते थे. परिणाम बस कुछ देर में ही आने वाला है.
इस सीट पर कुल 20,71,166 मतदाता हैं. जातीय गणित पर नजर डालें तो यादव करीब 3.3 लाख, मुस्लिम करीब 1.8 लाख, ब्राह्मण करीब 1.7 लाख, राजपूत करीब 1.1 लाख, मुसहर करीब 1.08 लाख, दलित करीब 1.10 लाख, कायस्थ करीब 10 हजार, भूमिहार करीब 5 हजार, कुर्मी करीब 65 हजार, कोयरी करीब 60 हजार और धानुक करीब 60 हजार मतदाता हैं. मुख्य समस्याओं की बात करें तो मधेपुरा की गिनती बिहार के अतिपिछड़े जिले के रूप में होती है. हर साल आने वाली बाढ़ यहां बड़ी समस्या है. रोजगार के लिए लोग पलायन को मजबूर हैं.
इस बार एनडीए की ओर से जेडीयू के वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव पर ही भरोसा जताया गया है. महागठबंधन ने दिनेश चंद्र के सामने राजद के कुमार चंद्रदीप को उतारा है. बसपा ने मोहम्मद अरशद हुसैन को उतार कर मामले को दिलचस्प बना लिया है. इन तीनों के अलावा भी 5 अन्य प्रत्याशी मैदान में हैं. इस बार इस सीट पर 58.29 फीसदी वोटिंग हुई है, मतलब 12 लाख 07 हजार 368 वोटों ने चुनाव में हिस्सा लिया था. अब 4 जून को पता चलेगा कि जनता ने किसे अपना सांसद चुना है.
इस बार कितने प्रत्याशी मैदान में?
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से जेडी(यू) के दिनेश चंद्र यादव ने जीत हासिल की, उन्हें 6,24,334 वोट मिले थे. जबकि आरजेडी के शरद यादव 3,22,807 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़िए- Madhubani Lok Sabha Chunav 2024: अशोक कुमार यादव मधुबनी में खिलाएंगे कमल? क्या अली अशरफ फातमी को मिलेगी जीत?