Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता को ससुराल वालों ने चलती गाड़ी से फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1760476

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता को ससुराल वालों ने चलती गाड़ी से फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते दिनों दहेज को लेकर नवविवाहिता को उसके ससुर और पति ने विदाई कराने के बहाने मायके से ले गया और गाड़ी में ही मारपीट कर चलती गाड़ी से उसे फेंक दिया. जिसके बाद गंभीर हालत में विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता को ससुराल वालों ने चलती गाड़ी से फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते दिनों दहेज को लेकर नवविवाहिता को उसके ससुर और पति ने विदाई कराने के बहाने मायके से ले गया और गाड़ी में ही मारपीट कर चलती गाड़ी से उसे फेंक दिया. जिसके बाद गंभीर हालत में विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में अब मुजफ्फरपुर की सदर थाना की पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

विवाहिता को ससुराल पक्ष से किया जा रहा था प्रताड़ित
बता दें कि तीन साल पहले मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा की रहने वाली एक लड़की की शादी उसके परिवार वालों ने वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी कला के रहने वाले केदार प्रसाद सिंह के बेटे दीपक से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के तरफ से दहेज़ के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा. 

विवाहिता तो पति और ससुर ने चलती गाड़ी से फेंका
प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता मायके चली आई. उसके बाद बीते 9 जून के विवाहिता का पति दीपक और ससुर केदार प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर अपनी बहु को लेने आये, लड़की पक्ष ने सब कुछ भूलते हुए लड़की विदा कर दी, लेकिन पति और ससुर के मन में कुछ और चल रहा था, दोनों ने विवाहिता से कार में ही मारपीट की और गोरौल में चलती गाड़ी से फेंक दिया.

9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं आसपास के लोगों ने विवाहिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद पीड़िता के बयान पर ससुराल के 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. जिसके बाद मुजफ्फरपुर सदर थाना की पुलिस ने मामले के आरोपी पति और ससुर को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इनपुट- मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें- Sawan 2023 Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए रेलवे ने कसी कमर, ट्रेन से सुल्तानगंज आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

Trending news