स्वच्छता मिशन के तहत लोहिया स्वच्छता मिशन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत बेहतर कार्य करने और डोर टू डोर कूड़ा का निस्तारण का ग्रामीण क्षेत्रों में एक मिसाल कायम करने को लेकर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी के द्वारा लगातार किया गया.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर : बिहार में कचरा से ही खाद तैयार किये जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बने ठोस और तरल कचरा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र है. अब यह ख्याती प्रक्रिया दिल्ली तक पहुंच गई है. इसको लेकर देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इसको लेकर सम्मानित करेंगी. जिसमें मुजफ्फरपुर के डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सकरा प्रखंड के बीडीओ आनंद मोहन और विशनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी को सम्मानित किया जाएगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में एक मिसाल कायम
दरअसल, स्वच्छता मिशन के तहत लोहिया स्वच्छता मिशन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत बेहतर कार्य करने और डोर टू डोर कूड़ा का निस्तारण का ग्रामीण क्षेत्रों में एक मिसाल कायम करने को लेकर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी के द्वारा लगातार किया गया. यह बेहतर कार्य अपनेआप में मिसाल से कम नहीं है. जिसमें प्रेरणा लेकर और जागरूक होकर जिला के सकरा प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत डीडीसी आशुतोष द्विवेदी के निर्देश और ओबेसर्वेशन में पर्यावरणीय कार्य को बढ़ावा दे रहा है और अब इसी का परिणाम है की देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों से सम्मानित होने का मौका मिला है.
2 अक्टूबर को किया जाएगा सम्मानित
बिहार से चुने गए यह लोग अब दिल्ली के विज्ञान भवन में 2 अक्टूबर को सम्मानित होंगे. जिसे लेकर मुजफ्फरपुर जिले में लोगों में बेहद खुशी है. DDC आशुतोष द्विवेदी ने बताया की जिला के सकरा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दो पंचायत में यह बेहतर कार्य किया जा रहा है. जिसमें की सकरा वाजिद का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लास्टिक से कचड़ा प्रबंधन और विशुनपुर बाघनगरी पंचायत का डोर टू डोर कचरा प्रबंधन शामिल है. जिसमें अभी एक का चयन किया गया है और इसने बड़ी बेहतर तरीके से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने और इसके कलेक्ट करने के बाद गोले और सूखे कचड़े को अलग करने के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लानिंग के तहत उससे खाद और अन्य सामग्री बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह बिहार के लिए एक तरह से मॉडल के रूप में कार्य करेगी और यह गर्व की बात है. मुखिया बबिता कुमारी ने कहा कि यह पूरे जिले के साथ पूरे पंचायत के लिए खुशी की बात है.
इनपुट-मणितोष कुमार