सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन कैंटीन ठेकेदार हत्याकांड में बड़ा खुलासा, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1310315

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन कैंटीन ठेकेदार हत्याकांड में बड़ा खुलासा, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर कैंटीन ठेकेदार की हुई निर्मम हत्या मामले का महज दो दिनों मे खुलासा कर दिया है.

(फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर कैंटीन ठेकेदार की हुई निर्मम हत्या मामले का महज दो दिनों मे खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल कैंटीन की देखभाल करने वाली महिला सहित 3 आरोपी को रेल पुलिस ने विशेष टीम का गठन और तकनीकी टीम के आधार पर करवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. 

पैसे लूटने की नीयत से की गई हत्या 
रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने इस कांड का खुलासा करते हुए जानकारी दी, उन्होंने घटना को लेकर बताया कि बीते 16 अगस्त को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के कैंटीन ठेकेदार अरुण कुमार उस दिन अपने कैंटीन के कार्य को करने के बाद पैसे को लेकर के अपने कमरे में चले गए. इस दौरान उनके लिए काम करने वाली महिलाकर्मी सूर्यकला देवी ने उनकी हत्या करने को लेकर एक साजिश रच दी ताकि हत्या के बाद उसके पैसे को लेकर आपस में बंटवारा कर लेंगे. जिसके बाद से उसके संपर्क के एक चाय दुकानदार गुड्डू कुमार जो की सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान लगाता है. उनके साथ में मिल कर चाकू से गला काटकर हत्या कर दिया और इसमें उसका एक अन्य सहयोगी मंतोष शाह ने भी साथ दिया था और कमरे का सारा पैसा समेटकर निकल गए. 

रेलवे पुलिस ने दो दिनों में किया हत्याकांड का खुलासा 
पूरे मामले में एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया की इस जघन्य तरीके से की गई हत्या को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया और इसमें रेल पुलिस के डीएसपी मुजफ्फरपुर अतनु दत्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. रेल पुलिस की तकनीकी टीम के साथ वैज्ञानिक अनुसंधान और FSL की मदद से मामले का महज दो दिनों में ही खुलासा कर दिया गया. जिसमें एक महिला सहित तीन आरोपी को हत्या में इस्तेमाल चाकू, मृतक का कपड़ा, सामग्री, लूटी गई मोबाइल और लूटी गई रकम को बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. पकड़े गए आरोपी में से कैंटीन के ठेकेदार अरुण कुमार की वार्डन और देखभाल करने वाले आरोपी महिला सूर्यकाला देवी, गुड्डू कुमार और मंतोश शाह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, सूखे की हालात का कर रहे थे हवाई सर्वे

Trending news