Jharkhand News: पुलिस ने नक्सलियों के खात्मे का अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने लातेहार में झारखंड जनमुक्ति परिषद के जोनल कमांडर रामदेव लोहरा उर्फ साधु उर्फ काका के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है.
Trending Photos
Latehar: झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के जोनल कमांडर रामदेव लोहरा उर्फ साधु उर्फ काका के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उसके घर पर कुर्की जब्ती की गई है. यह कार्रवाई छिपादोहर थाना कांड संख्या 08/2022 के तहत की गई है, जिसमें रामदेव लोहरा को एक बड़े आपराधिक नेटवर्क से जोड़ा गया है.
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों को कानून के दायरे में लाना और क्षेत्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. रामदेव लोहरा ( बिंगादा, थाना लातेहार) पर कई गंभीर आपराधिक मामला दर्ज हैं, उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले चल रहे है. पहले भी उसके खिलाफ सम्मन जारी किया था. इसके बावजूद वह लगातार कानून को चकमा दे रहा था.
कुर्की जब्ती की इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ भारत राम ने किया. पुलिस प्रशासन ने छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के साथ मिलकर यह कार्रवाई की एसडीपीओ भारत राम ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासन कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा, अपराधियों के खिलाफ ऐसे कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: 'BPSC की नौकरियों को बेच दिया गया, 1,000 करोड़ का घोटाला', प्रशांत किशोर का दावा
पुलिस ने रामदेव लोहरा के घर से कुछ महत्वपूर्ण सामान जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस की तरफ से अपराधियों के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. वह अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेगा. क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके और आम जनता को सुरक्षा प्रदान की जा सके. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि रामदेव लोहरा और अन्य अपराधियों के खिलाफ भविष्य में और सख्त कदम उठाए जाएंगे.
रिपोर्ट: संजीव कुमार गिरि
यह भी पढ़ें:'कुत्तों को भौंकने दो...', पवन सिंह का धमकी भरा वीडियो वायरल
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!