Nalanda News: बिहार में भू-माफियाओं के द्वारा श्मशान की जमीन को भी हड़पा जा रहा है. इसको लेकर श्मशान बचाओ आंदोलन समिति के द्वारा शमशान बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. बता दें कि अवैध कब्जा से श्मशान विलुप्त होने की स्थिति में है.
Trending Photos
Nalanda News: अगर मुर्दों को इंसाफ दिलाने के लिए जिंदा लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे तो यह बात सुनकर ही अजीबोगरीब लगती है. दरअसल, कुछ ऐसा ही मामला बिहार के नालंदा जिले से आया है. जहां श्मशान बचाओ आंदोलन समिति के द्वारा शमशान बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. एक ओर उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं एवं सोगरा वक्फ के द्वारा हड़पी गई जमीन पर यूपी सरकार का बुलडोजर चल रहा है. तो वहीं दूसरी ओर बिहार में भू-माफियाओं के द्वारा श्मशान की जमीन को भी हड़पा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Shivdeep Lande: सुपरकॉप रहे शिवदीप लांडे ये किस तरह का संकेत दे रहे हैं?
इसको लेकर धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के कल्याणपुर, गौरागढ़, नईसराय, चूड़ीचक छज्जू मोहल्ला और इमादपुर की शमशान की जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा से श्मशान विलुप्त होने की स्थिति में है. श्मशान के चारों ओर भू माफियाओं के सहयोग से गलत तरीके से लोगों को बसाया जा रहा है. जिसके कारण हिंदू परिवारों को शव जलाने में बाधा उत्पन्न हो रही है. हिंदू परिवार में अगर किसी की मौत हो जाती है, तो शव को जलाने में काफी समस्या उत्पन्न होती है या फिर उन्हें दूसरे पक्ष के लोगों का भारी विरोध का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: गया में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में घटना को दिया अंजाम
लोगों का कहना है कि कुछ दबंग अपनी वर्चस्व एवं दबंगता के बल पर शमशान की भूमि को अतिक्रमण कर साजिश के तहत जमीन बेचने का भी काम किया जा रहा है, भू माफियाओं के द्वारा 40 वर्षों तक श्मशान की दो एकड़ 17 डिसमिल की जमीन को कब्जा किया जा चुका है. ऐसे में धरना पर बैठे लोगों की मांग है कि या तो श्मशान घाट को कहीं दूसरे जगह स्थानांतर किया जाए या फिर भू माफियाओं के द्वारा कब्जाए गए श्मशान की जमीन को मुक्त कराया जाए. वहीं बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी हुई है, अगर कोई आवेदन देते हैं तो जल्दी इसका निपटारा किया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि प्रशासन से कोई भी अनुमति नहीं ली गई है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार, 46 बसों की सौगात
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!