Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के कौड़िया बीघा गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ही विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. बता दें कि मृतका ममता देवी के भाई ने बताया कि पति अखिलेश यादव का अपने ही रिश्तेदार के किसी महिला से अवैध संबंध चल रहा था.
Trending Photos
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के कौड़िया बीघा गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ही विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. बता दें कि मृतका ममता देवी के भाई ने बताया कि पति अखिलेश यादव का अपने ही रिश्तेदार के किसी महिला से अवैध संबंध चल रहा था. जिसका ममता देवी अक्सर विरोध करती थी. इसको लेकर ममता का पति उससे चिढ़ा हुआ रहता था.
यह भी पढ़ें: Katihar News: अपनी जान पर खेलकर 8 लोगों को गब्बर ने दी नई जिंदगी, खूब हो रही चर्चा
परिजनों ने यह भी बताया कि अक्सर पति और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा ममता के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. ऐसे में विवाहिता के परिजनों का साफ तौर पर ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने ही ममता देवी के साथ मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि फिलहाल ममता के ससुराल वाले घटनास्थल से फरार हो गए है. जानकारी के मुताबिक, मृतका के गले पर निशान देखी गई है. जिससे शक है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें: Barh News: हे भगवान! ना बचा घर... ना कोई सामान, झोपड़ी में आग लगने से 50 लोग बेघर
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. प्रथम दृष्टया पुलिस भी हत्या की घटना से इनकार नहीं कर रही है, हालांकि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर ममता देवी की मौत कैसे हुई है?.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!