अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, कहा- 'वह ओरिजिनल गांधी नहीं बल्कि फतिंगा...'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608518

अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, कहा- 'वह ओरिजिनल गांधी नहीं बल्कि फतिंगा...'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी को 'फतिंगा' करार दिया और कहा कि असली गांधी महात्मा गांधी थे, जो आज भी लोगों के पूज्य हैं. इसके साथ ही, उन्होंने गांधी परिवार और कांग्रेस के जाति जनगणना पर बदलते रुख पर सवाल उठाए.

Ashwini Choubey

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया. अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान आरएसएस और भाजपा पर की गई आलोचनाओं का जवाब दिया और कहा कि राहुल गांधी को बीजेपी और आरएसएस सपनों में भी दिखाई देते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को 'ओरिजिनल गांधी' नहीं बल्कि 'फतिंगा' बताया, जो बरसात में आता है, टिमटिमाता है और फिर नष्ट हो जाता है. उनका कहना था कि असली गांधी तो महात्मा गांधी थे, जिनकी आज भी देश में पूजा होती है.

अश्विनी चौबे ने गांधी परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी वंशवाद के जरिए कभी भी सत्ता में नहीं आ सकते. उनका यह भी कहना था कि गांधी परिवार का असली उद्देश्य सत्ता का सुख भोगना है, न कि देश की भलाई. इसके अलावा, अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी की जाति जनगणना को लेकर बदलते बयानों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने इंडी ठगबंधन बनाया था तो वह पूरे देश में जाति जनगणना को लेकर घूम रही थी, लेकिन अब वही लोग इसे लेकर सवाल उठाने लगे हैं.

अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को 'शुतुरमुर्ग' की उपमा दी और उनसे उनकी अपनी जाति बताने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी पहले अपनी जाति बताएं, फिर दूसरों की जाति की बात करें.

ये भी पढें- Bihar Politics: राहुल ने बिहार में जाति सर्वेक्षण को बताया ‘फर्जी ’, तो एनडीए नेताओं ने साधा निशाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news