Bihar Crime: सुबह दुकान पर जब पहुंचा सुनार, देखा ज्वेलरी शॉप में हो गई थी 6 लाख की चोरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2617758

Bihar Crime: सुबह दुकान पर जब पहुंचा सुनार, देखा ज्वेलरी शॉप में हो गई थी 6 लाख की चोरी

Bihar Crime: नवादा के एक ज्वेलरी दुकान में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान का शटर और लॉकर तोड़ लाखों की चोरी की है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है. 

सुबह दुकान पर जब पहुंचा सुनार, देखा ज्वेलरी शॉप में हो गई थी 6 लाख की चोरी

Bihar Crime News: नवादा: बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के वारिसलीगंज रोड स्थित बड़ी तालाब गेट के समीप एक ज्वेलरी दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए, लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जहां चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर, दुकान में रखे लॉकर को तोड़कर लगभग 6 लाख की चोरी की है. इस आभूषण दुकान का नाम न्यू श्री राम ज्वेलर्स है, जिसमें चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान मालिक श्री राम कुमार ने बताया कि वह हर दिन की तरह ही अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह किसी ने मोबाइल पर सूचना दिया कि उनके दुकान का शटर टूटा हुआ है. 

ये भी पढ़ेंं: नहीं थम रही शराब की तस्करी, कार से भारी मात्रा में देसी-विदेशी एल्हकोल बरामद

5 किलो चांदी और 70 ग्राम सोना की चोरी 
जिसके बाद वो दुकान पहुंचे, उन्होंने बताया कि दुकान में ग्राहक द्वारा एडवांस में एक लाख नगद दिया गया था. दुकान में 5 किलो चांदी और 70 ग्राम सोना रखा था, जिसे चोरों ने चुरा लिया. इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. 

ये भी पढ़ेंं: कैंप जेल से रिहा हुए कैदी ने जमादार और सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, मांगा न्याय

FSL और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी 
घटनास्थल पर पुलिस द्वारा एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है, जहां एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है. इधर घटना की सूचना जैसे ही एसपी अभिनय धीमान को मिला वो घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने दुकानदार से जरूरी जानकारी ली. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. 

इनपुट - यशवंत सिन्हा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news